जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के लोलाब में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षाबलों को लोलाब इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की सूचना थी, जिसके बाद उन्होंने घेराबंदी कर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जो कि अभी जारी है। सुरक्षा बलों द्वारा अभियान शुरू किए जाने के बाद एक आतंकवादी मस्जिद में छिप गया था। सेना के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कंठपोरा गांव में अभियान शुरू किया था क्योंकि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी।
Security forces gun down one militant in Lolab encounter in Kupwara (J&K): . Search operation underway.
— ANI (@ANI_news) 29 April 2016
अधिकारी ने कहा, “थोड़े समय तक गोलीबारी के बाद कम से एक आतंकवादी ने एक स्थानीय मस्जिद में शरण ले ली।” उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिस कारण यह अभियान बाधित हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पथराव में एक अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल चोटिल हो गए। आखिरी सूचना मिलने तक अभियान जारी था।