जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हौसले सिर पर चढ़कर बोल रहे हैं। सोमवार को आतंकवादियों ने कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरिनाग में सेना के बीकन कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आतंकवादी कार पर सवार होकर कैंप के नजदीक पहुंचे थे।
#WATCH Terrorists hurled a grenade on a Beacon camp at Verinag in Anantnag yesterday. (Source: CCTV footage) pic.twitter.com/mO37T96ypL
— ANI (@ANI) June 12, 2018
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आतंकवादी कार में सवार होकर आए। उन्होंने कैंप के गेट के बगल में अपनी कार खड़ी कर दी। इसके बाद एक आतंकवादी नीचे उतरता है। उतरते ही उसने चारों तरफ देखा और किसी सुरक्षाबल की आसपास मौजूदगी की पुष्टि न होने के बाद उसने तत्काल एक ग्रेनेड निकालकर कैंप के भीतर फेंक दिया। ग्रेनेड फटते ही वहां पर धुआं छा जाता है। इसके बाद आतंकी तेजी से अपनी कार में बैठकर मौके से फरार हो जाता है। फिलहाल सुरक्षा बल ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी को हुलिए के आधार पर तलाश रहे हैं। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अपील के बाद भारत सरकार ने रमजान के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए एकतरफा संघर्ष विराम का ऐलान किया था। लेकिन आतंकवादियों और उनके समर्थकों ने इस भावना का नाजायज फायदा उठाने की कोशिश की। इसी बीच आतंकवादियों ने सीमा पार घुसपैठ की कोशिशें भी लगातार की। लेकिन सुरक्षाबलों की चौकसी के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके हैं। सेना के आॅपरेशन क्लीन स्वीप के कारण भी आतंकवादियों में खलबली का माहौल है।