जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के एक दूरदराज क्षेत्र में एक पुलिस चौकी पर संदिग्ध आतंकवादियों ने गुरुवार रात हमला कर दिया जिसमें दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। इस हमले से एक दिन पहले ही एक आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें ग्रामीणों ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया था।

जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों ने जिले के पर्वतीय बसंतगढ़ क्षेत्र स्थित चौकी पर गुरुवार रात में करीब साढ़े नौ बजे हमला किया। इस दौरान चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान दो एसपीओ घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस एवं सैन्यकर्मी क्षेत्र में भेजे गए हैं। इस बारे में और जानकारी का इंतजार है।

इससे ठीक एक दिन पहले बुधवार को उधमपुर में किये गए हमले में दो भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों बीएसएफ के एक काफिले पर पर हमला किया था। माना जाता है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान से आये थे। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक आतंकवादी मारा गया और दूसरे को पकड़ लिया गया।