Pension in Haryana: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को राज्य के सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को 10 हजार रुपये महीने पेंशन देने का ऐलान किया। इसके अलावा उन्होंने इन लोगों के लिए बस में मुफ्त यात्रा का भी ऐलान किया।

मनोहर लाल खट्टर सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल के दौरे पर थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में काह कि पद्म श्री और इससे ऊपर के पुरस्कार के विजेताओं को हम 10 हजार रुपये मासिक पेंशन देंगे और अगर ये लोग बस में यात्रा करना चाहेंगे तो उन्हें वॉल्वो बसों में फ्री यात्रा की सुविधा देंगे।

करनाल में सीएम, कुरुक्षेत्र में किसानों का प्रदर्शन

सोमवार को जहां सीएम मनोहर लाल खट्टर अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से संवाद कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ राज्य भर के किसान सूरजमुखी के बीज के लिए MSP की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र जिले के पिपली में प्रदर्श कर रहे थे। किसानों ने पिपली में अपनी समस्याओं को उठाने के लिए महापंचायत की। इस महापंचायत में कई खाप के नेताओं के अलावा BKU के नेता राकेश टिकैत भी शामिल हुए।

इस महापंचायत के बाद बड़ी संख्या में किसानों ने नेशनल हाईवे 44 ब्लॉक कर दिया। यह महापंचायत भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) द्वारा बुलाई गई थी। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के चीफ गुरनाम सिंह चढूनी और इसके नौ नेताओं को दंगा और गैर-कानूनी सभा सहित विभिन्न आरोपों में हरियाणा पुलिस ने 6 जून गिरफ्तार कर लिया था। किसानों ने छह जून को शाहाबाद के पास NH-44 छह घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया था।

क्या कर रही है सरकार?

मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को 36,414 एकड़ में उगने वाले सूरजमुखी के लिए 8,528 किसानों को अंतरिम मुआवजे के रूप में 29.13 करोड़ रुपये जारी किए थे। किसान मांग कर रहे हैं कि राज्य सरकार सूरजमुखी को 6,400 रुपये प्रति क्विंटल के MSP पर खरीदे। भावांतर भरपाई योजना के तहत राज्य सरकार MSP से नीचे बेची जाने वाली सूरजमुखी की फसल के लिए अंतरिम समर्थन के रूप में 1,000 रुपये प्रति क्विंटल दे रही है।