कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की तेलंगाना इकाई द्वारा जाति जनगणना के विषय पर आयोजित एक बैठक में हिस्सा लिया। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह  तेलंगाना में जाति जनगणना कराई जाएगी और राज्य को देश में जाति जनगणना के लिए एक मॉडल बनाया जाएगा। तेलंगाना सरकार राज्य में  6 नवंबर जातिगत जनगणना सर्वे कर रही है। इससे पहले तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना भेदभाव की सीमा को खत्म करने के लिए की जा रही है। 

क्या बोले राहुल गांधी? 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,”मैं यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं कि न केवल तेलंगाना में जाति जनगणना हो, बल्कि तेलंगाना देश में जाति जनगणना के लिए एक मॉडल बने।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं। राहुल गांधी ने पूछा,”प्रधानमंत्री यह पूछने से क्यों डरते हैं कि कॉरपोरेट, न्यायपालिका, मीडिया में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी हैं।” उन्होंने कहा कि उन्होंने संसद में कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय जाति जनगणना कराने का वादा किया है।

राज्य सरकार ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी द्वारा किए गए वादे के अनुसार व्यापक सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जातिगत सर्वेक्षण कराने की कवायद शुरू की है। सर्वेक्षण बुधवार को शुरू होगा इस मामले पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग होती रही है।

‘BJP ने लैंडस्लाइड पर भी की राजनीति’, प्रियंका गांधी ने वायनाड में साधा निशाना, खुद को बताया योद्धा

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जातिगत भेदभाव के कारण होने वाली वास्तविक पीड़ा और क्षति न केवल भारतीय लोगों को बल्कि हमारे संविधान को भी प्रभावित करती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टाइटैनिक जहाज का उदाहरण देते हुए कहा कि इसके डिजाइनर ने दावा किया था कि यह डूबने वाला नहीं था, लेकिन यह एक सप्ताह बाद ही डूब गया। हिमखंडों को देखने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति इसे देखने में विफल रहा। हिमखंड से टकराने के बाद, टाइटैनिक तबाह हो गया। किसी को भी यह नहीं दिख पाया क्योंकि हिमखंड का 90% हिस्सा सतह के नीचे है। उन्हें यह एहसास नहीं हुआ कि छोटा दिखाई देने वाला हिस्सा वास्तव में समुद्र के नीचे छिपा हुआ एक विशाल हिमखंड था। भारत में जातिगत भेदभाव इस हिमखंड से मिलता-जुलता है, जिसका अधिकांश हिस्सा सतह के नीचे छिपा हुआ है।