तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार शाम को अचानक चंद्रशेखर राव की तबीयत बिगड़ गई। केसीआर की तबीयत को लेकर अस्पताल की ओर से आधिकारिक बयान भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री को सामान्य कमजोरी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल की ओर से जारी हुआ बयान
केसीआर के भर्ती होने पर अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, “पूर्व सीएम केसीआर को शाम को कमजोरी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच हुई, जिसमें उनका ब्लड शुगर लेवल काफी अधिक है और सोडियम का स्तर काफी कम पाया गया है। हालांकि सभी स्वास्थ्य पैरामीटर सामान्य हैं। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और दवाइयां दी जा रही हैं।” बता दें कि अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एमवी राव की देखरेख में केसीआर का इलाज किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने ली इलाज की जानकारी
वहीं केसीआर की तबीयत खराब होने के तुरंत बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इसके संबंध में पूरी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से भी बात की और इलाज की पूरी जानकारी ली। रेवंत रेड्डी ने निर्देश दिया कि केसीआर को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराया जाए। रेवंत रेड्डी ने केसीआर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
10 साल तक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रहे हैं केसीआर
बता दें कि केसीआर तेलंगाना के 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं। तेलंगाना राज्य की स्थापना में भी केसीआर का अहम योगदान है। 2014 से 2023 तक केसीआर तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने रहे। बीते लोकसभा चुनावों में भी केसीआर की पार्टी को ठीक सफलता नहीं मिली।
2023 के विधानसभा चुनाव में केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) की करारी हार हुई और इसके बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी। चुनाव में हार के बाद केसीआर सार्वजनिक रूप से कम नजर आते हैं। हालांकि पार्टी के सभी निर्णय वही लेते हैं। केसीआर के बेटे केटी रामा राव और उनकी बेटी कविता राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं।