तेलंगाना विधानसभा चुनाव के करीब आते ही कांग्रेस और एआईएमआईएम के बीच तल्खी सामने आने लगी है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने असदुद्दीन ओवैसी को ‘निजाम की औलाद’ बताते हुए कहा था कि वह देखेंगे कि हैदराबाद किसका है? इसके कुछ दिनों बाद अब एआईएमआईएम के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। एक कार्यक्रम में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हैं और हम बीजेपी की बी टीम हैं। मैं कांग्रेस से पूछ रहा हूं कि आपकी अम्मा (सोनिया गांधी) कहां से आई थीं?” अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ए रेवंत रेड्डी आरएसएस से आए और अब कांग्रेस में काम कर रहे हैं।
एआईएमआईएम की बात माननी पड़ेगी
अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि जो भी सत्ता में है उन्हें AIMIM नेतृत्व की बात माननी होगी। ओवैसी ने कहा, “बीआरएस या कांग्रेस जो भी पार्टी तेलंगाना में सत्ता में है हम जो कहते हैं उसे सुनना चाहि, अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो हम उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।” एआईएमआईएम के फ्लोर लीडर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को एआईएमआईएम पार्टी से दूर रहना चाहिए, नहीं तो यह उन्हें उनकी असली जगह दिखा दी जाएगी।
असदुद्दीन ओवैसी ने दी थी राहुल गांधी को चुनौती
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। ओवैसी अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
ओवैसी ने इस दौरान कहा था, ‘मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे। कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं…यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई।’ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद को सबसे पुरानी पार्टी के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था।