बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता लालू प्रसाद यादव को फोन किया। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, इसे लेकर राजधानी पटना के गलियारों में खूब चर्चा हुई। मसले से जुड़ी खबरें मीडिया में भी आईं, जिसके बाद लालू के बेटे और सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि नीतीश ने आखिर किसलिए पिता को फोन मिलाया था।
तेजस्वी ने इस बाबत बुधवार (26 जून) को ट्वीट किया। लिखा, “यह कुछ खास बल्कि देरी से की गई कर्टसी कॉल थी। उन्होंने पिता के स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया। रविवार को उनका फिस्तुला का ऑपरेशन हुआ था। सबसे हैरानी की बात है कि नीतीश जी को चार महीने बाद उनकी तबीयत की याद आई। हो सकता है कि उन्हें मालूम पड़ा हो कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता अस्पताल पहुंच पिता का हाल जान रहे हों, लिहाजा उन्होंने भी फोन मिला लिया हो।”
क्या है पूरा मामला?: बिहार के चर्चित चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू का मुंबई के अस्पताल में रविवार (24 जून) को फिस्तुला का ऑपरेशन हुआ था। अगले दिन यानी कि सोमवार (25 जून) को सीएम ने उन्हें फोन मिलाया और सेहत का हाल जाना। मंगलवार (26 जून) को इस बारे में मीडिया में हो-हल्ला हो गया, जिस पर तेजस्वी ने सीएम पर तंज कसा।
यही नहीं, तेजस्वी ने जनता दल (यूनाइटेड) के नेता को चाचा बोलकर उन पर निशाना साधा। कहा, “महागठबंधन में अब नीतीश के लिए वापसी का कोई रास्ता नहीं है।” वहीं, सीएम का इस पर कहना है, “सामाजिक रिश्ते भी कोई चीज होती है। लालू का ऑपरेशन हुआ है, तो उनकी तबीयत को लेकर उन्हें फोन किया था। ये महज एक कर्टसी कॉल थी। मैं पहले भी उनका हाल-चाल लेता रहा हूं।”
