Tejas Crash News: दुबई एयर शो में तेजस फाइटर जेट हादसे में जान गंवाने वाले इंडियन एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर रविवार को उनके गृह प्रदेश हिमाचल प्रदेश पहुंचा। उनका पार्थिव शरीर लेकर भारतीय वायुसेना का विमान कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान विंग कमांडर नमांश स्याल की पत्नी, विंग कमांडर अफसाना सहित उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। नमांश स्याल की पत्नी काफी भावुक नजर आईं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नमांश स्याल के गांव पटियालकर के रहने वाले संदीप कुमार ने कहा, “हम नमांश-पटियालकर गांव से हैं। हमारे गांव में हर कोई दुखी है। वह हमारे छोटे भाई जैसा था। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमारे पास शब्द नहीं हैं। हम उससे 3-4 महीने पहले मिले थे जब वह हमारे गांव आया था।” एक अन्य शख्स पंकज चड्ढा ने कहा, “मैंने भी उसी स्कूल से पढ़ाई की है जहां नमांश ने पढ़ाई की थी। सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा। हमने अपना एक रत्न खो दिया है। वह हमारे स्कूल का गौरव थे। हम उनके पैतृक गांव पटियालकर जाएंगे। उन्होंने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया था।”

ये भी पढ़ें: तेजस क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट नमन स्याल का आखिरी VIDEO

नमांश बहुत ही नेकदिल और सरल स्वभाव के थे- मदन लाल

विंग कमांडर नमांश स्याल के चाचा मदन लाल ने कहा, “उनका पार्थिव शरीर आज यहां आने वाला है। सभी गांव वाले यहां इंतजार में जमा हैं। हमारे कुछ रिश्तेदार भी आ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। वह बहुत ही नेकदिल और सरल स्वभाव के थे।” वहीं अन्य राजीव जामवाल ने कहा, “वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पायलट थे और वायुसेना में भी, वह सर्वश्रेष्ठ पायलटों में से एक थे। मैं यहां अपने ही पायलट नमांश के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया हूं। वह मेरे स्कूल, सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा में पढ़े थे। 12वीं कक्षा के बाद वह एनडीए में शामिल हो गए। हम उन्हें श्रद्धांजलि देने यहां आए हैं।”

कौन थे नमांश स्याल?

34 साल के पायलट हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर गांव के मूल निवासी थे। विंग कमांडर स्याल हैदराबाद एयरबेस पर पोस्टेड थे। वह अपने डिसिप्लिन (अनुशासन) और बेहतरीन सर्विस रिकॉर्ड के लिए जाने जाते थे। स्याल के परिवार में उनकी पत्नी हैं। वह खुद भी इंडियन एयरफोर्स की अधिकारी हैं। पत्नी के अलावा स्याल के परिवार में उनकी छह साल की बेटी और माता-पिता हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, उनके पिता जगरनाथ स्याल भी एजुकेशन डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल के पद पर काम करने से पहले भारतीय सेना में कार्यरत थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…