सियासत ने एक बार फिर से दो सगे भाइयों में दीवार खड़ी कर दी है। देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा इस मसले को लेकर दो भाइयों में दूरी इतनी बढ़ी कि बड़े भाई ने छोटे से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिये। कुछ-कुछ फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगने वाली ये कहानी हकीकत है। ये दोनों भाई हैं टीवी डिबेट्स में अक्सर दिखने वाले शहजाद पूनावाला और तहसीन पूनावाला। कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस पर हमला किया है और कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव फिक्स है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये चुनाव के नाम पर मजाक है। पूनावाला ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर चैलेंज किया है कि उन्हें पहले पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए फिर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहिए। शहजाद पूनावाला के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में जो भी डिलिगेट्स वोट डालते हैं उनकी नियुक्ति प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करते हैं और इन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति सोनिया गांधी करती हैं। शहजाद पूनावाला ने पूछा है कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष पद सिर्फ “गांधी” सरनेम वालों के लिए ही रिजर्व हैं।
” I have got Shehzad Poonawalla up as my child . It pains me deeply to see him do this. This is totally unacceptable. We need to strengthen the Congress & allies to win. Any grievance could have been put up at appropriate forums . My wife & I disassociate with him .”
— Tehseen Poonawalla (@tehseenp) November 30, 2017
I really don’t know why Shehzad did this, its very surprising, he did not discuss this at all with the family. Washing dirty linen in public is wrong. We now have nothing to do with him, I publicly say this: Tehseen Poonawalla pic.twitter.com/qYuWirxHdF
— ANI (@ANI) November 30, 2017
शहजाद पूनावाला के बागी तेवर को लेकर उनके भाई और कांग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला काफी नाराज हैं। शहजाद से तहसीन की नाराजगी इस कदर है कि उन्होंने शहजाद पूनावाला से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिये हैं। तहसीन पूनावाला ने ट्वीट कर लिखा, ‘ मैंने शहजाद पूनावाला को अपने बच्चे की तरह माना है, उसे ऐसा करते हुए देखकर मुझे काफी तकलीफ हो रही है। ये कतई स्वीकार्य नहीं है, हमें कांग्रेस और उसके सहयोगियों को मजबूत करने की जरूरत है। यदि कुछ भी दिक्कतें थी तो उसे उचित फोरम पर उठाया जा सकता था। मैं और मेरी पत्नी खुद को उससे अलग करते हैं।’
बता दें कि तहसीन पूनावाला का गांधी परिवार से पारिवारिक रिश्ता है। तहसीन पूनावाला की शादी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की बहन मोनिका से हुई है। तहसीन पूनावाला ने इस मामले में शहजाद द्वारा सोनिया गांधी नाम घसीटे जाने पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है। तहसीन पूनावाला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘ मुझे सच में नहीं पता कि शहजाद ने ऐसा क्यों किया, ये काफी आश्चर्यजनक है, उसे इस बारे में परिवार से कुछ भी चर्चा नहीं की।’ तहसीन पूनावाला ने एक मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए कहा कि, ‘गंदे कपड़ों को को पब्लिक में धोना गलत है, अब हमें उससे कोई लेना-देना नहीं है, मैं इसे सार्वजनिक रूप से कहता हूं।’
It is Congress’s internal matter, but everyone knows it is one party where its already known who will be the president. One interesting feature is that with every electoral defeat the leader gets a promotion: Dr.Jitendra Singh,MoS,PMO on #ShehzadPoonawalla pic.twitter.com/2SBSOwCaLY
— ANI (@ANI) November 30, 2017
