केरल के कोच्चि से शारजाह जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के यात्री ने उड़ान भरने के तुरंत बाद कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की, जिसके बाद विमान को दो अगस्त की रात को यहां हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर उतारा गया। खास बात है कि तीन दिनों के भीतर ये तीसरी घटना है जिसमें विमान के उड़ान भरने के बाद तकनीकी खामी की वजह से वापस उसे हवाई अड्डे पर लैंड कराना पड़ गया।
एअरलाइन का कहना है कि विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक यात्री ने कुछ जलने की बदबू आने की शिकायत की। इसके बाद एहतियात के तौर पर विमान को वापस लाने का फैसला किया गया। बुधवार देर रात को विमान को हवाईअड्डे पर उतारा गया। उसके बाद उसकी जांच की गई। गड़बड़ी नहीं मिलने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक अन्य विमान की व्यवस्था की। वो करीब 170 यात्रियों को लेकर शारजाह के लिए रवाना हुआ।
इससे पहले सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को हवाई अड्डे पर वापस लैंड कराना पड़ गया था। ये फ्लाइट तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट से बहरीन जा रही थी। तकनीकी खामी की शिकायत बीच आसमान में सामने आई। इसके तुरंत बाद ATC से संपर्क साधकर विमान को वापस हवाई अड्डे पर लाना पड़ा। सोमवार को ये घटना दोपहर से कुछ पहले हुई थी।
तमिलनाडु से उड़े विमान की लैंडिग केरल में करानी पड़ी थी
सोमवार को ही तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे से शारजाह जा रहे विमान को लैंड कराना पड़ गया था। ये विमान भी जब बीच आसमान में था तब तकनीकी खामी की शिकायत यात्रियों की तरफ से की गई। उसके बाद तुरंत कदम उठाया गया। तिरुअनंतपुरम के हवाई अड्डे की ATC से बात करके विमान की लैंडिंग वहां कराई गई। इस दौरान हवाई अड्डे पर हड़कंप मचा रहा।
अथॉरिटी का कहना है कि तकनीकी खामियों की शिकायत मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराकर खामी का पता लगाने की कोशिश की गई। लेकिन कहीं पर कुछ नहीं मिला। एयर इंडिया एक्सप्रेस एडमिन के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है इसी वजह से लैंडिंग तत्काल कराई गईं।