India China Border Clash: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तवांग (Tawang) में भारत-चीन के सैनिकों में झड़प होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक भारतीय और चीनी सैनिक 9 दिसंबर की सुबह अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भिड़ गए। दोनों तरफ के कई सैनिक जख्मी हैं।
अरुणाचल प्रदेश में झड़प 9 दिसंबर 2022 की सुबह लगभग 3 बजे पूर्वी तवांग में यांग्त्से के पास हुई थी। सूत्रों के अनुसार, LAC के पास एक नाले के दोनों ओर भारतीय और चीनी सैनिक तैनात हैं, लेकिन उस दिन लगभग 300 चीनी सैनिक भारतीय पक्ष में आ गए। LAC का यह हिस्सा दोनों पक्षों के बीच विवादित क्षेत्रों में से एक है।
Yangtse को बार-बार निशाना बनाती है PLA
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांग्त्से को चीनी पीएलए सैनिकों द्वारा बार-बार निशाना बनाया गया है और भारतीय सैनिकों को इन इलाकों से हटाने की कोशिश की जा रही है। लगभग 14 महीने पहले जब भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में गतिरोध को हल करने के लिए 13वें दौर की सैन्य वार्ता आयोजित करने की तैयारी कर रहे थे, उस दौरान भी दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच यांग्त्से क्षेत्र में धक्का-मुक्की हुई थी।
यांग्त्से दोनों देशों के बीच 3488 किलोमीटर की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास स्थित 25 विवादित क्षेत्रों में से एक है। यांग्त्से के साथ ही इन क्षेत्रों में से अधिकांश इलाके दोनों पक्षों द्वारा 1990 के दशक में संयुक्त कार्य समूह (JWG) की कई बैठकों के दौरान पहचाने गए थे। पीएलए की कार्रवाइयों के कारण शेष विवादित क्षेत्रों की समय-समय पर पहचान की गई।
India-China के बीच विवादित क्षेत्र
1990 में जॉइंट वर्किंग ग्रुप की बैठक में जिन विवादित क्षेत्रों की पहचान की गयी उनमें ट्रिग हाइट्स, डेमचोंक, बाराहोती, नमका छू, सुमडोरोंग छू (Sumdorong Chu), Asaphila, यांग्त्से और Longju-Bisa शामिल हैं। वहीं, साल 2000 में मैप एक्सचेंज के दौरान जिन विवादित स्थलों के नाम सामने आए, उनमें कौरिक, शिपकी ला, डोगरी और मुमरी प्रमुख हैं। साल 2002 में मैपों की तुलना के दौरान नॉर्थ समर, लुंगपा, पॉइंट 6556 का पूर्वी हिस्सा, कुगरांग नदी का उत्तरी इलाका, कोंगका ला, Spanggur Gap, माउंट सजुम का पूर्वी हिसा को विवादित क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया गया।

वहीं, PLA के एक्शन के दौरान जिन विवादित क्षेत्रों की पहचान हुई उनमें पैंगोंग सो का उत्तरी और दक्षिणी किनारा, गलवान, चूमर और हॉट स्प्रिंग्स हैं। डिचू इलाका, डिबांग वैली और लमांग भी भारत और चीन के बीच विवादित क्षेत्र हैं।