Tata Steel’s Meramandali plant blast: ओडिशा के ढेंकानाल स्थित टाटा स्टील के मेरामंडली प्लांट में ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में 19 लोगों के घायल होने की खबर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी घायलों को कटक में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा स्टील के प्लांट में एक स्टीम पाइप फट गया जिस वजह से गैस लीक की घटना हुई। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा कंपनी में एक भट्टी में ब्लास्ट होने की वजह से हुई।
हादसे के बारे में टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, “ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप निकलने की वजह से BFPP2 बिजली संयंत्र में दुर्घटना की सूचना देते हुए हमें दुख हो रहा है।” कंपनी की तरफ से बताया गया कि हादसा दोपहर में एक बजे हुए इंस्पेक्शन के दौरान हुआ और इस वजह से साइट पर काम कर रहे लोग प्रभावित हुए हैं।
कंपनी ने बताया कि भाप की वजह से प्रभावित हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के तुरंत बाद सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाएं एक्टिवेट कर दी गईं और एरिया को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है।
न्यूज एजेंसी PTI ने पुलिस के हवाले से बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को कटक के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। यह हादसा भाप के रिसाव के बाद हुआ, जिसके कारण ‘‘ब्लास्ट फर्नेस (विशेष प्रकार की भट्टी)’’ का निरीक्षण कर रहे कर्मचारी और इंजीनियर घायल हो गए।
ढेंकनाल के पुलिस अधीक्षक ज्ञानरंजन महापात्र ने कहा कि इस घटना में करीब 19 लोग घायल हुए हैं। हालांकि, टाटा स्टील के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस हादसे में 17 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
टाटा स्टील ने एक बयान में कहा कि हादसे के बाद कर्मचारियों को प्लांट परिसर के अंदर स्वास्थ्य केंद्र और फिर आगे के इलाज के लिए कटक ले जाया गया है। कर्मचारियों को चिकित्सकों के साथ कंपनी की एम्बुलेंस में ले जाया गया। कंपनी ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गयी है।