बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिकी एयरपोर्ट पर जांच के लिए रोके जाने की घटना पर राइटर तस्लीमा नसरीन ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि शाहरुख को रोका जाना कोई बड़ी बात नहीं है। वे भारत में स्टार हैं, अमेरिका में नहीं। तस्लीमा ने लिखा, ‘शाहरुख खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका गया तो क्या हुआ? बहुत सारे मुसलमानों को अमेरिकी एयरपोर्ट पर हर रोज रोका जाता है। खान भारत में स्टार हैं, अमेरिका में नहीं।’ एक अन्य ट्वीट में तस्लीमा ने लिखा, ‘एक बार जब आप रोके जाते हैं तो इस बात की संभावना रहती है कि आपके साथ ऐसा बार-बार हो। कम्प्यूटर उनकी पहचान एक ऐसे शख्स के तौर पर करता है, जिसे एक बार रोका जा चुका है।’ तस्लीमा का इशारा शाहरुख खान को इससे पहले भी अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोके जाने की घटनाओं की ओर था।
तस्लीमा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने लिखा, ‘सच्चाई यही है कि गैर मुस्लिम अब मुस्लिमों पर भरोसा नहीं करते। मुस्लिम आतंकी निर्दोष लोगों को मारते रहे हैं। लोगों को डर लगता है कि अगर आप मुस्लिम हैं तो हो सकता है कि आप आतंकी हों।’ बता दें कि शाहरुख खान को रोके जाने का ताजा मामला गुरुवार का है। खान ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं सुरक्षा एजेंसी और उनके द्वारा की जाने वाली जांच को पूरी तरह से समझता हूं और उसकी इज्जत भी करता हूं लेकिन हर बार यूएस इमिग्रेशन पर रोका जाना मुझे सच में बहुत बुरा लगता है।’
READ ALSO: शाहरुख खान को पूछताछ के लिए लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर रोका, ट्वीट करके जताया गुस्सा
Truth is most Non-Muslims do not trust Muslims anymore.Muslim terrorists hv bn killing innocnt ppl.They fear u r a Muslim,u mayb a terrorist
— taslima nasreen (@taslimanasreen) August 12, 2016
Once u r detained,there’s a possibility tht u wd b detained evrytime.Their computer recognizes him as a detained man https://t.co/enXQaXsNHD
— taslima nasreen (@taslimanasreen) August 12, 2016
Shahrukh Khan was detained at US airport. So what? Many Muslims are detained at US airport everyday. Khan is a star in India,not in America.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) August 12, 2016
https://youtu.be/8j9Y4ApWBM8

