नागरिकता संशोधित कानून और एनआरसी को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पाकिस्तानी-कैनेडियन के मशहूर लेखक तारिक फतह पहले ही इस कानून का समर्थन कर चुके हैं। अब उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी बेबाकी से अपने विचार रखे हैं। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में तारीक फतह ने कहा कि पाकिस्तान एक त्रासदी जैसा है और पीएम मोदी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया है।
फतेह ने कहा कि पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचा रहा है। पाकिस्तान को घर में घुसकर मारना चाहिए और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह काम किया है। फतेह ने कार्यक्रम में कहा कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते तो प्याज के लिए पाकिस्तान से दोस्ती हो जाती।
[bc_video video_id=”5802429692001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इसके अलावा तारिक फतेह ने कहा कि सीएए का जामिया मिल्लिया इस्लामिया से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि भारत के मुस्लमानों का इस्तेमाल होता जा रहा है और अशिक्षा मुस्लमानों में बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि सीएए पर वामपंथियों का खेल चल रहा है। प्रदर्शनकारियों की दिक्कत यह है कि हिंदू यहां क्यों आ रहे हैं। वह ये भी नहीं चाहते कि तसलीमा नसरीन और तारिक फतेह को भारत की नागरिकता मिले। बता दें कि तारिक फतेह खुद पाकिस्तानी मूल के हैं और फिलहाल कनाडा में रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया था। उन्होंने पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री दलित थे लेकिन वहां उनके साथ भेदभाव होता था, उनके साथ कोई नहीं बैठता था इसलिए वह हिंदुस्तान भाग आए थे।

