Tarari (Bihar) ByPolls Election/Chunav Result 2024: तरारी विधानसभा सीट पर बीजेपी के विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 10 हजार से ज्यादा वोटों से CPI (ML) के राजू यादव को हराया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विशाल को 78,755 और राजू को 68,143 वोट हासिल हुए।

इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे। मुख्य मुकाबला केवल तीन लोगों के बीच रहा। एनडीए के प्रत्याशी विशाल प्रशांत और ‘इंडिया’ गठबंधन की सीपीआई (एमएल) से राजू यादव के बीच प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज की किरण कुमारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया था।

उम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
विशाल प्रशांत बीजेपी 78,755
राजू यादव सीपीआई (एमएल)68,143

Bihar By Election Result 2024 LIVE: बिहार की चारों सीटों पर कौन मारेगा बाजी, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

2020 के चुनावी नतीजे

2020 में तरारी विधान सभा क्षेत्र में कुल 3,05,326 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 1,69,857 थी। इस सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (मुक्ति) के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद पुत्र गंगा दयाल साह विजयी हुए और विधायक बने। उन्हें कुल 73,945 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार नरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ ​​सुनील पांडेय कुल 62,930 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वे 11,015 वोटों से हार गए।

क्रम संख्याउम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1सुदामा प्रसाद सीपीआई (एमएल)73,945
2नरेंद्र कुमार पांडेयनिर्दलीय62,930
3कौशल कुमार विद्यार्थीबीजेपी13,833

2015 के चुनावी नतीजे

2015 में तरारी विधान सभा क्षेत्र में कुल 2,87,160 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 1,53,002 थी। इस सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (मुक्ति) के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 44,050 वोट मिले। लोक जन शक्ति पार्टी की उम्मीदवार गीता पांडे कुल 43,778 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। वे 272 वोटों से हार गईं।

क्रम संख्या उम्मीदवारपार्टीवोटों की संख्या
1सुदामा प्रसादसीपीआई (एमएल)44,050
2गीता पांडेयएलजेपी43,778
3अखिलेश प्रसाद सिंहकांग्रेस40,957

2010 में तरारी विधान सभा क्षेत्र में कुल 2,28,190 मतदाता थे। कुल वैध मतों की संख्या 1,27,786 थी। इस सीट से जनता दल (युनाइटेड) के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार पांडे उर्फ ​​सुनील पांडे जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 48,413 वोट मिले। राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार अदीब रिजवी कुल 34,093 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वे 1,43,20 वोटों से हार गए।