तमिलनाडु के खेल मंत्री एक वीडियो की वजह से विवाद में हैं। इसमें वे महिला हॉकी प्‍लेयर्स से कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ सवाल पूछते नजर आते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो खेल मंत्री एस सुंदराज के पुदुकोटाई स्‍थ‍ित स्‍पोर्ट्स हॉस्‍टल के गुरुवार रात किए गए दौरे का है। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद घटना के बारे में जानकारी सार्वजनिक हुई है। वीडियो में मंत्री लड़कियों से कथित तौर पर ‘अपमानजनक’ ढंग से बातचीत करते और उनकी जर्सी छूते भी नजर आते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो में मंत्री ने महिला खिलाडि़यों से कहा कि जब वे मेडल नहीं जीत सकते तो उनके खाने पीने का खर्च क्‍यों उठाया जाए। फिलहाल इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्‍ट‍ि नहीं हो सकी है। वे एक महिला खिलाड़ी से कहते हैं कि उसका वजन बढ़ गया है क्‍या यह बात उसकी मां जानती है? पीएमके के लीडर एस रामदास ने खेल मंत्री के रात के वक्‍त दौरे और उनके द्वारा खिलाडि़यों का अपमान करने को लेकर निशाना साधा है। पीएमके नेता के मुताबिक, सामान्‍य तौर पर मंत्रियों का गर्ल हॉस्‍टल का दौरा दिन में होता है। इस दौरान महिला वॉर्डन की मौजूदगी भी होती है। रामदास ने आरोप लगाया कि मंत्री ने नियमों का उल्‍लंघन किया है। सत्‍ताधारी एआईएडीएमके ने कहा है कि फिलहाल वे वीडियो को देख रहे हैं, जिसके बाद ही वे कुछ टिप्‍पणी कर सकेंगे।