तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के तहत मुख्‍यमंत्री और अन्‍नाद्रमुक प्रमुख जे जयललिता ने गुरुवार को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इसमें बिजली, सोना, स्‍कूटर, लेपटॉप और मोबाइल देने का एलान किया। जयललिता की ओर से की गई घोषणाएं तमिलनाडु में ओपिनियन पोल्‍स में सत्‍ता परिवर्तन दिखाए जाने के बाद की गई है। अपने घोषणा पत्र में जयललिता ने महिलाओं और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को विशेष रूप से टारगेट केिया। गौरतलब है कि तमिलनाडु में 16 मई को चुनाव होना है।

जयललिता ने अम्‍मा कैंटीन का जिक्र करते हुए इरोड में एक सभा में कहा,’एक मां अपने बच्‍चों की जरूरतों को समझती है। मेरी सरकार में आपको और योजनाएं और सुविधाएं मिलेंगी।’ उन्‍होंने कहा कि वपह जनता द्वारा बनाई गई है और जनता के लिए ही हैं। अन्‍नाद्रमुक का चुनाव घोषणा पत्र 14 सदस्‍यों की टीम ने बनाया है। जयललिता ने इसे जारी करने से पहले कई लोगों से सलाह ली इसके चलते इसमें देरी हुई। इसमें मातृत्‍व अवकाश को छह महीने से बढ़ाकर 9 महीने करने के साथ ही महिलाओं को गाड़ी चलाना सिखाने और ऑटोरिक्‍शा के लिए सब्सिडी देने का एलान भी किया गया है। साथ ही मछुआरे के परिवारों की मदद को 50 हजार रुपये तक करने की घोषणा भी है। गृहणियों और महिलाओं के वोटों पर नजर रखते हुए आविन दूध की कीमत 25 रुपये प्रति लीटर रखने का वादा भी किया गया है।

जानकारों का कहना है कि फ्री सेलफोन, मातृत्‍व अवकाश में बढ़ोत्‍तरी, फ्री बिजली और स्‍कूलों में नाश्‍ते के एलान से ग्रामीण क्षेत्रों में जयललिता को काफी फायदा हो सकता है। हालांकि उनका कहना है कि फ्री बिजली देना आर्थिक‍ रूप से नुकसानदेह होगा, क्‍योंकि पहले से ही तमिलनाडु की सरकारी बिजली कंपनियां 82 हजार करोड़ के घाटे में चल रही है।

घोषणा पत्र की बड़ी बातें:
अम्‍मा मास्‍टर हैल्‍थ चैकअप प्‍लान
गरीबों के लिए अम्‍मा बैंकिंग कार्ड
सातवें वेतन कमीशन के अनुसार सरकारी कर्मचारियों की सैलरी
सरकारी कर्मचारियों को 40 लाख तक का हाउसिंग लोन
बेरोजगार युवाओं को एजुकेशन लोन
मंदिरों को एक लाख रुपये तक की मदद
सार्वजनिक स्‍थानों पर फ्री वाई-फाई
महिलाओं को स्‍कूटर खरीदने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी
हर घर को 10 यूनिट बिजली मुफ्त
11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को इंटरनेट के साथ फ्री लेपटॉप
लड़‍कियों को शादी पर आठ ग्राम सोना
सभी राशन कार्ड धारकों को फ्री सेलफोन
किसानों को 40 हजार करोड़ का लोन
मातृत्‍व अवकाश में 18 हजार रुपये की मदद
हर परिवार के एक सदस्‍य को रोजगार