तमिलनाडु के तुतीकोरिन में एक हेयरड्रेसर ने एक अनोखा काम किया है। यह काम ऐसा है जो लोगों के फायदे का भी है और लोगों में अच्छी आदतों को बढ़ाने वाला है। दरअसल यहां के पोन मोरियप्पन नाम के हेयर ड्रेसर लोगों में किताबें पढ़ने की आदत कम होने से चिंतित थे। उन्होंने लोगों में पढ़ने की आदत बढ़ाने के लिए अपने सैलून में ही किताबों की एक लाइब्रेरी बना ली। वहां विभिन्न विषयों और रुचि की किताबों का कलेक्शन है।
सैलून में आ रहे कस्टमर खाली वक्त में पढ़ रहें किताबें : इससे वहां आने वाले उसके कस्टमर अपने वेटिंग पीरियड को किताबों को पढ़ने में पास कर रहे हैं। इससे दुकान में लोगों की अच्छी संख्या में भीड़ जुट रही है और लोग किताबों को पढ़ भी रहे हैं। नए वर्ष में पोन मरियप्पन ने एक आकर्षक योजना भी शुरू की। इसके तहत सैलून में आकर किताबों को पढ़ने वालों को कनशेसनल रेट पर सर्विस दी जाने की बात कही गई। इसका काफी लोगों ने फायदा उठाया।
Hindi News Today, 1 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कहा मोबाइल ने खत्म कर दी पढ़ने की आदत: हेयरड्रेसर पोन मोरियप्पन ने कहा, “आजकल लोगों में पढ़ने की आदत धीरे-धीरे कम होती जा रही है। ऐसा मोबाइल के बढ़ते प्रयोग की वजह से है। मोबाइल पर लोग हर वक्त चिपके रहते हैं। इससे उनका ज्ञान भी कमजोर हो रहा है। मोबाइल में व्यस्त रहने से लोगों के आपसी संबंध भी टूट रहे हैं। हम चाहते हैं कि लोग एक दूसरे से मिले जुलें और किताबों को पढ़ें। इससे समाज में बदलाव आएगा।”
सैलून में किताबें पढ़ने वाले को दे रहे कम रेट पर सर्विस : उसने कहा कि “नए वर्ष में हम अपने रेट बढ़ाने जा रहे हैं, लेकिन वे लोग जो यहां आकर लाइब्रेरी की किताबें पढ़ेंगे, उन्हें कम रेट पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। हमें उम्मीद है कि लोग इसको पसंद करेंगे और बड़ी संख्या में किताबें पढ़ेंगे।” पोन मोरियप्पन ने कहा कि पढ़ने की आदत से लोगों का न केवल ज्ञान बढ़ता है, बल्कि उनके व्यक्तित्व (personality) में में भी सुधार होता है।