Agra Taj Mahal Bomb News: आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स ने मेल के जरिए ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दी जिसके बाद ही तुरंत प्रशासन हरकत में आ गया।
ताजमहल को क्यों मिली धमकी?
एसीपी ताज सिक्योरिटी सईद अरीब अहमद ने इस बारे में कहा है कि पर्यटन डिपार्टमेंट को एक ईमेल मिला था। उस आधार पर ही ताजगंज पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। अभी जांच जारी है। पीटीआई को जानकारी देते हुए सईद अहमद ने यहां तक बतया कि ईमेल के हिसाब से अभी तक कोई ऐसा इनपुट नहीं मिला है। लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ते और अन्य टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं।
इस राज्य ने किया बांग्लादेशियों का बायकॉट
पुलिस ने क्या बताया है?
वहीं यूपी पर्यटन की उप निदेशक दीप्ति वत्स ने बताया कि संदिग्ध ईमेल को आगरा पुलिस को सेंड कर दिया गया है, उस आधार पर FIR भी दर्ज की गई। अब यह कोई पहली बार नहीं है जब ताजमहल को ऐसी धमकियां मिली हों, शरारती तत्व ऐसी हरकतें करते रहते हैं। अब इस मामले में किसने यह धमकी भेजी है, इसकी जांच जारी है।
विमानों को भी मिल रही धमकी
वैसे इस समय तो कई विमानों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल रही हैं। ज्यादातर मामलों में वो धमकियां पूरी तरह फर्जी रहती हैं, इसके ऊपर एक ही ईमेल आईडी से भेजी जाती हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि एक बड़ी साजिश के तहत ऐसी धमकियों को भेजा जा रहा है, एक तरफ इससे एविएशन सेक्टर को बदनाम करने की कोशिश हो रही है तो वहीं पब्लिक में पैनिक फैलाने की कवायद दिख रही है। इस पूरे पैटर्न को समझने के लिए यहां क्लिक करें