असम से बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने ताजमहल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ताजमहल कोई प्यार की निशानी नहीं है। रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि अगर शाहजहां अपनी चौथी पत्नी मुमताज से सच में प्यार करते थे तो उनकी मौत के बाद तीन शादियां क्यों की?

शाहजहां ने मुमताज की मौत के बाद तीन शादी क्यों की- बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक रूपज्योति कुर्मी ने कहा, “ताजमहल प्यार का प्रतीक नहीं है। शाहजहां ने अपनी चौथी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था। मुमताज से प्यार करते थे तो मुमताज की मौत के बाद तीन बार और शादी क्यों की?” इससे पहले भाजपा विधायक ने मंगलवार को ताजमहल और कुतुब मीनार जैसे स्मारकों को गिराने की बात भी की थी।

रूपज्योति कुर्मी ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री से ताजमहल और कुतुब मीनार को तुरंत ध्वस्त करने का आग्रह करता हूं। इनकी जगह दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिर बनने चाहिए। उन्होंने इसके लिए अपनी महीनों की तनख्वाह दान करने बात की थी।

विधायक ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि ताजमहल और कुतुब मीनार को तुरंत ध्वस्त कर दिया जाए। इन दो स्मारकों के स्थान पर दुनिया के सबसे खूबसूरत मंदिरों का निर्माण किया जाना चाहिए। उन दोनों मंदिरों की वास्तुकला ऐसी होनी चाहिए कि कोई अन्य स्मारक भी इसके करीब न हो।”

मुगलों को ताजमहल बनवाने के लिए पैसा कहां से मिला- रूपज्योति कुर्मी

बीजेपी नेता रूपज्योति कुर्मी ने कहा, “मुगल के विषय को देश से हटाना है। एक मुगल राजा जहांगीर ने 20 बार शादी की। ताजमहल जिसे प्रेम की निशानी कहा जाता है, जिसे मुमताज महल भी कहा जाता है। इसे शाहजहां ने अपनी चौथी पत्नी के लिए बनवाया। अगर सच में ताजमहल प्रेम की निशानी है, तो मुमताज के गुजरने के बाद शाहजहां ने और तीन शादियां क्यों की। फिर इसमें प्रेम की कोई बात ही नहीं रही।” उन्होंने कहा, “मुगल भारत में 1526 में आए और ताजमहल 1632 में बना। अगर वे लोग वापस नहीं गए तो मुगलों को ताजमहल बनवाने के लिए ये पैसा कहां से मिला? स्वभाविक है कि देश के जो हिंदू राजा थे, हिंदू लोग थे उनसे ही पैसा लूटकर, मारपीट कर, डकैती कर ताजमहल बनवाया है।”

रूपज्योति कुर्मी चार बार विधायक रहे हैं। उन्हें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के कट्टर आलोचक के तौर पर भी जाना जाता है। उन्होंने 2021 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी।