Tahawwur Rana News: तहव्वुर राणा को भारत लाया जा चुका है। पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे 18 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी 26/11 के आतंकी हमले को याद किया है। उन्होंने कहा कि आतंकी आरोपी तहव्वुर राणा को भारत की जमीन पर वापस देखकर नया आत्मविश्वास मिला है। असम के सीएम ने कहा कि भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले हमला करने से पहले दो बार सोचेंगे।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ’26/11 की रात को मैं मुंबई में था और ताज में ठहरने वाला था। लेकिन नियति के अनुसार, योजना में बदलाव के कारण मैं अंतिम समय में दूसरे होटल में चला गया। हालांकि, उस रात की भयावहता हमेशा मेरे साथ रही है। मुझे NSG ऑपरेशन को देखना अच्छी तरह याद है और मेरे दिमाग में एक ही विचार गूंजता रहा। कर्म एक दिन इस हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ लेगा। 16 साल बाद, तहव्वुर राणा को भारतीय धरती पर वापस देखना न केवल समापन की भावना देता है, बल्कि नए आत्मविश्वास को भी जन्म देता है। निर्णायक नेतृत्व के नेतृत्व में भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले लोग हमला करने की हिम्मत करने से पहले दो बार सोचेंगे।’
2011 से ही PM मोदी के निशाने पर था तहव्वुर राणा
एनआईए की हिरासत में रखा गया तहव्वुर राणा
तहव्वुर राणा को गुरुवार देर रात एनआईए हेडक्वार्टर लाया गया। एजेंसी ने बताया कि 26/11 मुंबई हमलों का आरोपी 18 दिनों तक राष्ट्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में रहेगा। यहां पर उससे 2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश के बारे में सही से पूछताछ की जाएगी। जांच करने वाली टीम घातक आतंकी हमलों को अंजाम देने में राणा की भूमिका की जांच करेंगे।
बता दें कि राणा को पहली बार 2009 में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था और 2011 में उसे एक आतंकी समूह का समर्थन करने का दोषी ठहराया गया था। हालांकि, अमेरिकी अदालत ने उसे मुंबई हमलों में सीधे तौर पर शामिल होने का दोषी ठहराने के लिए सबूत नहीं पाए। उसे 14 साल जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 2020 में स्वास्थ्य आधार पर रिहा कर दिया गया था। भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह के बाद उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और सभी कानूनी अपीलों को खत्म करने के बाद उसे सौंप दिया गया। राणा का भारत आना देश के लिए बहुत बड़ी सफलता है। पीएम मोदी ने इस साल की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की थी। पल – पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग…