प्रसिद्ध भारतीय हास्य लेखक और नाटककार तारक मेहता का निधन हो गया है। वह 87 साल के थे। वह पिछले काफी वक्त से बीमार थे। मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ उन्हीं की किताब ‘दुनिया ने औंधा चश्मा’ पर लिखा गया है। तारक मेहता को पद्म श्री से भी नवाजा जा चुका है। सब टीवी पर आने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो काफी मशहूर है। इसने पिछले ही साल 2 हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। ये देश का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो भी बन चुका है। तारक मेहता का पहला कॉलम 1971 के मार्च में ‘चंद्रलेखा’ में छपा था। उसके बाद तारक लगातार आगे बढ़ते चले गए।
तारक मेहता पिछले 16 साल से अहमदाबाद में रह रहे थे। वह गुजराती पत्र-पत्रिका जैसे दिव्य भास्कर, चंद्रलेखा में लिखते रहते थे। तारक मेहता के सीरियल में भी उनको कई बार देखा गया। 1939 में जन्मे मेहता ने अपने जीवनकाल में 80 से ज्यादा किताबें लिखीं। तारक मेहता के परिवार ने उनकी बॉडी साइंस को देने की इच्छा जाहिर की है।
तारक मेहता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘सुप्रसिद्ध नाटककार और हास्य लेखक तारक मेहता जी को श्रद्धांजलि। उन्होंने जीवन भर व्यंग्य और कलम का साथ नहीं छोड़ा।’ दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘मुझे तारक मेहता जी से कई बार मिलने का सौभाग्य मिला। जब उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया, तब भी उनसे मिलने का अवसर मिला।’
तारक मेहता को याद करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा, ‘गुजराती लेखक और पद्म श्री पा चुके तारक मेहता जी का निधन हो गया, भगवान उनको शांति दे।’
Renowned Indian humorist and playwright Taarak Mehta passes away at the age of 87 years after prolonged illness pic.twitter.com/3BVkWFXFPP
— ANI (@ANI) March 1, 2017
The popular series 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' is TV adaptation of Padma Shri Taarak Mehta's column 'Duniya Ne Undha Chasma' pic.twitter.com/zSf1sPFFok
— ANI (@ANI) March 1, 2017