आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने शेष हैं। सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है। नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने का अभियान शुरू हो गया है। नरेंद्र मोदी के पर्सनल मोबाइल एप्लीकेशन ‘नमो’ ऐप पर उनके 68 वें जन्मदिन के अवसर पर एक अभियान की शुरूआत की गई है। इस ऐप पर टी-शर्ट, टोपी, नोट बुक और पेन बिक रहे हैं। इनके उपर कई तरह के स्लोगन लिखे हुए हैं- नमो अगेन, नमो नाम, इंडिया मोडिफाइड। सोमवार से इसकी बिक्री शुरू की गई है। नमो टी शर्ट, नमो नोटबुक, स्टिकर, मैगनेट और मग की कीमत 99 रुपये से लेकर 299 रुपये तक है। शायद यह पहला मामला है जब राजनीतिक पार्टियां खुद का प्रचार सामान ऑनलाइन बेच रही है। बता दें कि पीएम मोदी का यह ऑफिशयल ऐप लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। अबतक इसे करीब 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।
मोदी ऐप पर होस्ट किए गए ऑनलाइन प्लेटफार्म को ‘फ्लाईकार्ट’ कहा गया है, जो ई-काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से मिलता जुलता है। ‘फ्लाईकार्ट’ को दिल्ली स्थित कंपनी, फिरकी वोल्हसेल प्राइवेट लिमिटेड (एफडब्लूपीएल) के ब्रांड के रूप में बताया गया है। ऐप के माध्यम से बताया गया है कि कि इस प्लेटफार्म पर ‘फ्लाईकार्ट’ और अन्य विक्रेताओं के पास बीजेपी के स्वामित्व वाले बौद्धिक संपदा अधिकारों का उपयोग करके इन उत्पादों का निर्माण करने का लाइसेंस है।
इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, इस तरह के व्यापार के लिए भाजपा राज्य ईकाईयों द्वारा काफी पहले से मांग की जा रही थी। सही समय को देखते हुए इसे शुरू किया गया है। भाजपा के एक वरिष्ठ कार्यकता ने बताया, “हमारा विचार कि नमो ऐप से सामान खरीदने वाले ग्राहकों को रचनात्मक, ब्रांड क्वालिटी और प्राइस के मामले में अन्य ई-काॅमर्स कंपनियों की अपेक्षा बेहतर अनुभव हो।” नमो ऐप के अनुसार, इस प्लेटफार्म पर सामान बेचने से जो आय होगी उसे गंगा स्वच्छता अभियान फंड में दिया जाएगा। बता दें कि नमो ऐप की लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस ने भी आगामी चुनाव से पहले इसी तरह का ऐप लॉन्च करने का फैसला किया है। इस वर्ष के अंत में प्रमुख राज्य चुनावों और अगले साल लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस आम लोगों के बीच अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए एक ऐप के साथ आने के लिए तैयार है।
