लोकसभा चुनाव-2024 के परिणामों के बाद अब नई सरकार के गठन की बारी है। फिलहाल NDA के पास बहुमत का आंकड़ा है और वह सरकार बनाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। आज शाम 4 बजे NDA के दलों की बैठक होनी है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि NDA की नई सरकार का शपथ ग्रहण 8 जून को हो सकता है। जिसमें पीएम मोदी तीसरी बार बतौर प्रधानमंत्री शपथ लेंगे।

फिलहाल यह जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है और पहले NDA राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक भी आज शाम को होनी है।