आप आदमी पार्टी की सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कई दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस पीए के खिलाफ कोई एक्शन नहीं हुआ है जिस पर मारपीट और अभद्रता के आरोप लगे हैं। लेकिन एक सवाल इस समय हर कोई स्वाति मालीवाल पर भी उठा रहा है। जो महिला हर अपराध के खिलाफ इतना खुलकर बोलती है, वो आखिर अपने ही मामले में चुप कैसे बैठ गई?
इस मामले में क्या-क्या हुआ?
जानकारी के लिए बता दें कि 13 मई को अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई थी। ऐसा कहा गया कि केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने मालीवाल के साथ बदतमीजी की, मारपीट भी हुई। आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया के सामने उस घटना की पुष्टि भी की और यहां तक कहा कि सीएम केजरीवाल ने मामले का संज्ञान ले लिया है। लेकिन ऐसा सिर्फ कहा गया, इस मामले पर अभी तक केजरीवाल की तरफ से एक बयान भी जारी नहीं किया गया।
केजरीवाल की राजनीति पर सवाल
हैरानी की बात ये है कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोड शो के दौरान सीएम केजरीवाल, बृजभूषण का मुद्दा उठा रहे हैं, महिलाओं के सम्मान की बात कर रहे हैं, उस आधार पर महिलाओं को बीजेपी को वोट ना देने की अपील भी कर रहे हैं। लेकिन वही केजरीवाल, स्वाति मालीवाल के मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उनकी तरफ से नहीं बताया जा रहा कि आखिर क्या एक्शन लिया जाएगा। वैसे अभी तक दिल्ली पुलिस को भी इस मामले में शिकायत दर्ज करने के लिए नहीं कहा गया है।
पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत
इस पूरी घटना का ये पहलू भी विवादस्पद बना हुआ है। आखिर जो स्वाति मालीवाल सबसे पहले पुलिस से संपर्क साधती हैं, जो हर छोटी-बड़ी घटना को लेकर शिकायत की मांग करती हैं, अभी इस मामले में वे खुद चुप पड़ चुकी हैं। उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद तो यहां तक कह रहे हैं कि मालीवाल की जान को खतरा है और उन्हें खुलकर बताना चाहिए कि उनके साथ क्या-क्या हुआ है। अभी के लिए आम आदमी पार्टी की चुप्पी को बीजेपी ने भी चुनावी मौसम में बड़ा मुद्दा बना लिया है। अनुराग ठाकुर ने तो यहां तक कहा है कि आम आदमी पार्टी के राज में मातृ शक्ति सुरक्षित नहीं है।
बीजेपी ने मामले को दिया नया मोड़
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने तो यहां तक पूछा है कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए बिभव कुमार को आखिक उकसायया किसने था? आखिर क्यों स्वाति मालीवाल को चुप करवाया गया, उन पर कौन दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। वैसे इस दबाव वाले आरोप के बीच संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की है, महिला आयोग की एक सदस्य भी उस मीटिंग में मौजूद थीं। बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर ही वो मीटिंग की गई, क्या चर्चा हुई, क्या सहमति बनी, इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है।
इसके ऊपर बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा ने यहां तक कह दिया है कि आम आदम पार्टी के संयोजक अपने पीए के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय उन्हें साथ में घुमा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने लिखा कि बहुत कड़ी सजा दी हैं एक महिला सांसद पर हमला करने वाले बिभव कुमार को केजरीवाल जी? संजय सिंह जी तो कह रहे थे की आप बिभव पर कड़ी कार्यवाई करेंगे लेकिन आपने तो पूरे देश में दौरा करवाना शुरू कर दिया।