Swati Maliwal News Today: राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है। स्वाति मालीवाल पर सोमवार को कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने हमला किया था।

NCW चीफ ने आश्चर्य जताया कि क्या मालीवाल पर बदसलूकी के इस मामले की शिकायत पुलिस से न करवाने का दबाव था। रेखा शर्मा ने X पर एक पोस्ट में कहा, “मैं स्वाति मालीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं… उन पर ऐसा कौन सा दबाव है कि वह आगे आकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा पा रही हैं। साहसी बनो स्वाति #स्पीकअप।”

संजय सिंह बोले- कड़ी कार्रवाई होगी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने सोमवार को सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की। उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।

संजय सिंह ने बताया कि सोमवार को स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल से मिलने के उनके आवास पर पहुंची थीं। वह ड्राइंग रूप में वेट कर रही थीं, तभी बिभव कुमार वहां पहुंचा और उसने स्वाति मालीवाल के साथ गलत व्यवहार किया।

AAP सांसद ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने घटना का संज्ञान लिया है और वह कड़ी कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि पुलिस को अभी तक स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना की औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।