आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का एक और वीडियो सामने आया है। नए वीडियो में स्वाति मालीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर निकल रही है और इस दौरान एक महिला सिक्योरिटी गार्ड उन्हें धक्का देते हुए भी नजर आ रही है। इस बीच स्वाति भी महिला सिक्योरिटी गार्ड का हाथ झटकते हुए नजर आ रही हैं। सीएम आवास से बाहर उन्हें महिला सुरक्षाकर्मी लेकर जा रही है।
शुक्रवार को सामने आया था पहला वीडियो
बता दें कि शुक्रवार को स्वाति मालीवाल का पहला वीडियो सामने आया था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर के ड्राइंग रूम में उन्हें सुरक्षाकर्मियों से बहस करते हुए सुना जा सकता है। 52 सेकंड के वायरल वीडियो में स्वाति मालीवाल को अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ कर्मचारी उन्हें बाहर जाने को कहते हैं। वह सीएम केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के साथ नोकझोंक करते हुए सुनाई दे रही हैं।
स्वाति मालीवाल वायरल वीडियो में कह रही हैं, “आज मैं इन सब लोगों को बताऊंगी। मैं पहले एसएचओ सिविल लाइंस से बात करूंगी। अब जो होगा, अंदर ही होगा, जो करना है करो। तुम्हारी नौकरी भी खाऊंगी, अगर मुझे टच किया।
वायरल वीडियो के अनुसार अंदर मौजूद कर्मचारी स्वाति मालीवाल से जाने के लिए कह रहे हैं और इस पर वो कहती हैं, “मैंने अभी 112 पर कॉल कर दी है, पुलिस को आने दीजिए। उसके बाद मैं बात करूंगी।”
क्राइम सीन को किया गया रिक्रिएट
वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का दौरा किया और ड्राइंग रूम की सीसीटीवी फीड को पेनड्राइव में ट्रांसफर किया। यहीं पर स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के साथ विवाद हुआ था।
वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर सीएम आवास पहुंची थी और क्राइम सीन को दोबारा रिक्रिएट किया गया। इस मौके पर एफएसएल की टीम भी मौजूद थी। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ भी सीएम हाउस पहुंचे थे। इस बीच स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की टीम को बताया कि 13 मई को क्या हुआ? कब और कहां से वह दाखिल हुईं और अंदर कौन-कौन था?
