Swati Maliwal Controversy: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी। इसको लेकर आज दिल्ली पुलिस के सामने स्वाति मालीवाल ने अपना लिखित बयान भी दर्ज कराया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके पुलिस ने एक्शन भी शुरू कर दिया है।

दिल्ली पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में स्वाति मालीवाल ने बताया है कि उन्हें किस तरीके से सीएम आवास में प्रताड़ित किया गया था। इंडिया टुडे और आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, स्वाति मालीवाल ने कहा कि विभव ने उन्हें थप्पड़ मारे थे और लातों से उनके पेट पर कई बार प्रहार किया।

इंडिया टीवी की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से स्वाति मालीवाल की FIR के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जिस समय स्वाति मालीवाल पर हमला हुआ, उस समय सीएम केजरीवाल घर पर ही मौजूद थे। वह ड्राइंग रूम में सीएम का इंतजार कर रही थीं, इसी दौरान विभव वहां आता और उन्हें गालियां देना शुरू कर देता है। इसके बाद वह किसी भी उकसावे के बिना स्वाति को थप्पड़ मारता है और मारता रहा है।

इंडिया टीवी की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि विभव द्वारा बिना किसी वजह के पिटाई किए जाने के बाद वह चिल्लाती हैं औऱ छोड़ने व जाने देने के लिए कहती हैं लेकिन विभव कुमार उन्हें गालियां देता रहता है और मारता है। वह उन्हें धमकी देता है कि वो देख लगा है और हिसाब बराबर कर लेगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि विभव स्वाती मालीवाल को छाती, चेहरे, पेटे औऱ शरीर के निचले भाग पर मारता है। FIR  में दी गई जानकारी के अनुसार, स्वाति मालीवाल पर जिस समय विभव ने हमला किया, उस समय वह पीरियड्स से गुजर रही थीं औऱ उन्हें बहुत दर्द था।

मेडिकल कराने पहुंची एम्स

स्वाति मालीवाल की शिकायत पर पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 556, 509 और 323 के प्रावधानों के तहत के दर्ज कर लिया है। दूसरी और स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने उनका मेडिकल भी करने का प्लान बनाया इसके लिए आधी रात को स्वाति मालीवाल दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दिए अपने लिखित बयान में बताया है कि वैभव कुमार ने उनकी बॉडी पर कई जानलेवा हमले किए थे। स्वामी ने बताया कि जब वह ड्राइंग रूम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रही थीं तो वैभव ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और बेवजह उन पर हमले किए थे।

मालीवाल के घर पहुंची थी दिल्ली पुलिस की टीम

बता दें कि दिल्ली पुलिस की एक टीम गुरुवार को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आवास पर उनका बयान लेने पहुंची थी। इसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाहा के साथ दो सदस्यों और शामिल थे। स्वाति मालीवाल ने इस दौरान ही दिल्ली के सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ सीएम आवास में बदसलूकी करने को लेकर दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी थी।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के ये सभी अधिकारी लगभग चार घंटे तक स्वाति मालीवाल के घर पर थे और उन्होंने केस को लेकर मालीवाल से गहन पूछताछ की थी।

NCW ने विभव को पेश होने के लिए कहा

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने विभव कुमार को आज पेश होने के लिए कहा है। महिला आयोग ने सुबह 11 बजे पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स को देखते हुए खुद ही इस मामले का संज्ञान लिया है। दूसरी तरफ बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल पर हमले बोल रही है। बीजेपी अरविंद केजरीवाल पर मामले पर अब तक मौन साधने को लेकर भी सवाल कर रही है।