स्वाति मालीवाल मामले की जांच करने के लिए गुरुवार को दिल्ली पुलिस एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। न्यूज चैनल्स पर फ्लैश की गई खबरों के अनुसार, दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ कर सकती है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बिना किसी मामले का जिक्र करते हुए संभवत: इसी संबंध में एक पोस्ट किया है। उन्होंने गुरुवार शाम X के जरिए कहा, “कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता पिता से पूछताछ करने आएगी।”
इससे पहले बुधवार शाम पीटीआई वीडियोज से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने पहली बार स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार कोई बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह इस कथित मामले में निष्पक्ष जांच और न्याय चाहते हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामला इस समय ‘अदालत में विचाराधीन’ है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। केजरीवाल ने कहा, “लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी। न्याय होना चाहिए। घटना को लेकर दो पहलू ंहै। पुलिस को दोनों पहलुओं की निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए और न्याय किया जाना चाहिए।”
मालीवाल बोलीं- छवि धूमिल करने का हो रहा प्रयास
बुधवार सुबह स्वाति मालीवाल ने X के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा, ”कल मुझे पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि कैसे हर किसी पर बहुत दबाव है कि उन्हें मेरे खिलाफ बुरी बातें कहनी हैं। उन्हें मेरी निजी तस्वीरें लीक करके मुझे परेशान करना है। कहा जा रहा है कि जो कोई भी मेरा समर्थन करेगा उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।”
क्या है मामला?
आम आदमी पार्टी की फाउंडर मेंबर्स में से एक स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह केजरीवाल से मिलने मुख्यमंत्री आवास पर गई थी तो उनके निजी सहायक बिभव कुमार ने उनसे ‘मारपीट’ की थी। पुलिस मामला दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।