आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले को लेकर आम आदमी पार्टी मुश्किल में है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास का दौरा किया और ड्राइंग रूम की सीसीटीवी फीड को पेनड्राइव में ट्रांसफर किया। यहीं पर स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के साथ विवाद हुआ था।

क्राइम सीन को किया गया रिक्रिएट

सोशल मीडिया पर इस विवाद का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें स्वाति मालीवाल और अरविंद केजरीवाल के स्टाफ के साथ हो रही बहस सुनी जा सकती है। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर सीएम आवास पहुंची थी और क्राइम सीन को दोबारा रिक्रिएट किया गया।

इस मौके पर एफएसएल की टीम भी मौजूद थी। एडिशनल डीसीपी नॉर्थ भी सीएम हाउस पहुंचे थे। इस बीच स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की टीम को बताया कि 13 मई को क्या हुआ? कब और कहां से वह दाखिल हुईं और अंदर कौन-कौन था? दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल से यह भी पूछा कि जब उनके साथ बदसलूकी हुई तो वहां पर कितने शख्स मौजूद थे और कौन सा शख्स किस जगह मौजूद था।

आवास पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी मांगी गई डिटेल

इस दौरान घर में मौजूद स्टाफ के बयान भी लिए गए और वहां सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी डिटेल्स मांगी गई। करीब आधे घंटे तक दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीम के साथ स्वाति मालीवाल सीएम आवास में मौजूद रहीं। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस की टीम और मीडियाकर्मी भी वहां मौजूद थे।

बिभव कुमार ने दर्ज कराई स्वाति मालीवाल की शिकायत

इस बीच सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने भी दिल्ली पुलिस से स्वाति मालीवाल की शिकायत की है। उन्होंने ईमेल के जरिए स्वाति मालीवाल की शिकायत की है। इस शिकायत में बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल पर मुख्यमंत्री आवास में जबरन घुसने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम सिक्योरिटी के साथ बदसलूकी करने और मुख्यमंत्री की सुरक्षा को खतरा पैदा करने का भी आरोप लगाया है। बिभव कुमार ने यह शिकायत डीसीपी नॉर्थ और एसएचओ सिविल लाइंस को भेजी है।