स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को उनपर हुए हमले के मामले से जुड़े सभी लोगों के कॉल रिकॉर्ड निकालने के निर्देश दिए। इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं।

NCW ने एक ट्वीट कर जानकारी दी,  “हमें यह पता चला है कि स्वाति मालीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के बाद बिभव कुमार को कथित तौर पर वहां बुलाया गया। माननीय अध्यक्ष रेखा शर्मा का एक पत्र दिल्ली के पुलिस आयुक्त को मुख्यमंत्री सहित संबंधित व्यक्तियों की CDR लेने के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसके निर्देश पर बिभव कुमार को बुलाया गया था।”

इस ट्वीट में आगे कहा गया है कि महिला आयोग ने स्वाति मालीवाल को बलात्कार और जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश देता है। आरोपी व्यक्तियों पर IPC, 1860 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोप लगाया जाना चाहिए। इस बारे में 3 दिनों में एक व्यापक रिपोर्ट अपेक्षित है।