दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर जब से स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता हुई है, ये मुद्दा अब राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गया है। बीजेपी की तरफ से गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया गया है। असल में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने स्वाति मालीवाल के पुलिस को दिए स्टेटमेंट को ही आधार बनाकर बड़ा दावा कर दिया है।

इतने बड़े आरोप का आधार क्या?

गौरव भाटिया ने कहा कि पुलिस के पास जब स्वाति मालीवाल का कॉल आया था, तब अफसर नोट कर रहे थे जो भी कुछ पीड़िता बता रही थीं। पुलिस ने लिखा है- उन्होंने अपने PA बिभव कुमार से मुझे बुरी तरह पिटवाया है। ‘उन्होंने’, ये शब्द नोट किया जाना चाहिए, उन्होंने मतलब क्या- अरविंद केजरीवाल? पीए तो वे केजरीवाल के ही हैं? ऐसा प्रतीत होता है कि अरविंद केजरीवाल अपने पीए से कहते हैं कि उनको पीटो।

बीजेपी ने क्या मांग की?

अब बीजेपी ने मांग कर दी है कि अरविंद केजरीवाल को सामने से आकर इस मामले में सफाई देनी चाहिए। उनको बताना चाहिए कि आखिर पूरी सच्चाई क्या है। बीजेपी तो यहां तक कह रही है कि इस मुद्दे को उठाकर उसने संदेश दिया है कि महिला सम्मान को लेकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। जोर देकर बोला गया है कि महिला किसी भी पार्टी की हों, उनका सम्मान होना जरूरी है।

आम आदमी पार्टी की क्या सफाई?

वैसे आज गुरुवार को अरविंद केजरीवाल से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वाति मालीवाल पर सवाल पूछा गया था। लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। संजय सिंह ने जरूर कहा कि AAP हमारा परिवार है। पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है… जितने विषय मैंने आपके सामने रखे हैं देश के प्रधानमंत्री और भाजपा को उस पर जवाब देना चाहिए।

संजय सिंह ने आगे कहा कि वे स्वाति मालीवाल के मामले पर ही जवाब दें, स्वाति मालीवाल जब जंतर-मंतर पर पहलवान बेटियों के लिए न्याय मांगने गई थीं तो उस समय उन्हें पुलिस वालों ने घसीट-घसीटकर मारा है। इस पर राजनीतिक खेल ना खेलें, हमारा बस इतना कहना है।