Swachh Survekshan Results 2020: भारत सरकार ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे घोषित कर दिए। एक बार फिर इंदौर इस लिस्ट में टॉप पर आया है। यह लगातार चौथा साल है जब इंदौर को देश का सबसे साफ शहर घोषित किया गया है। इसके बाद दूसरे स्थान पर गुजरात के सूरत को रखा गया है। वहीं, महाराष्ट्र के नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है।

स्वच्छ सर्वेक्षण का ऐलान शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी की ओर से किया गया। बता दें कि यह स्वच्छ सर्वेक्षण का पांचवां संस्करण है। 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सर्वे को लॉन्च किया था। पहले साल मैसूर को देश का सबसे साफ शहर घोषित किया गया था।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मैं कुछ साल पहले जापानी डेलिगेशन के साथ इंदौर गया था। जब हम शहर पहुंचे, तो मैंने जापानियों को कई जगहों पर जाते देखा। मैंने उनसे पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। तब उनमें से एक ने कहा कि हम गंदगी ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, पर नहीं ढूंढ पा रहे। पुरी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इंदौर की स्वच्छता का इससे बड़ा कोई सबूत होगा।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में इंदौर महानगरपालिका कमिश्नर प्रतिभा पाल ने कहा- “हमें विश्वास था कि अपने मेहनती सफाई कर्मियों, जागरूक नागरिकों और इंदौर के प्रतिनिधियों के जरिए हमें इस सर्वेक्षण में पहला स्थान मिलेगा।” बता दें कि इस सर्वे में देश के 4242 शहरों के 1.9 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया। बताया गया है कि यह सर्वे इस बार महज 28 दिनों में पूरा हुआ है। इस बार इसके फॉर्मेट को बदल कर डिजिटल किया गया।