New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को भगदड़ मच गई थी। इसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में रेलवे प्रशासन ने एक्शन लेते हुए पांच अधिकारियों को 4 मार्च को पदों से हटा दिया था। इसके बाद अब इनमें से दो अधिकारियों महेश यादव और आनंद मोहन को उत्तर रेलवे मुख्यालय में नई पोस्टिंग दी गई है।

स्टेशन निदेशक के पद से हटाए गए महेश यादव को उत्तरी रेलवे मुख्यालय में फ्रेट ऑपरेशन इन्फॉर्मेशन सिस्टम (FOIS) के लिए डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं हटाए गए दूसरे अधिकारी आनंद मोहन को सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर के पद से हटाया गया था। अब उन्हें डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर ऑफ कोचिंग के रूप में नई नियुक्ति दी गई है।

दो अधिकारियों को अभी नहीं मिली कोई जिम्मेदारी

इसके अलावा अन्य दो अधिकारी, मंडलीय रेलवे प्रबंधक सुखविंदर सिंह और सहायक मंडलीय रेलवे प्रबंधक विक्रम सिंह राणा को अभी नए पद नहीं मिले हैं। वहीं पांचवें अधिकारी महेश चंद सैनी रेलवे पुलिस फोर्स के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर के पद से हटाया गया था। उन्हें कोटा भेजा गया है। रेलवे के सूत्रों ने भाषा को बताया कि जिन लोगों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ उनकी जवाबदेही तय करने के लिए हाई लेवल की जांच जारी है। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘लापरवाही के दोषी अधिकारियों का तबादला भर नहीं किया जाएगा। उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

कैसे हुआ हादसा

पिछले महीने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची थी भगदड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण दस महिलाओं और तीन बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब हजारों लोग महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रहे थे। रेलवे ने 33 पीड़ितों या उनके परिवार के सदस्यों को 2.01 करोड़ रुपये की राशि भी दी है। लोकसभा में बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उन्होंने कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की भी सूचना मिली है। मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।’ इस मामले में हर एक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.50 लाख रुपये व मामूली रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी गई है। कुल मिलाकर 33 पीड़ितों या उनके परिवार के सदस्यों को कुल 2.01 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। भगदड़ वाले दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कितनी टिकट बिकीं?