लीबिया से निकाले गए भारतीयों के मुद्दे पर गुरुवार को केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच तल्ख बहस हो गर्इ। सुषमा स्वराज ने एक के बाद एक ट्वीट कर केरल सीएम को इस मुद्दे पर बैकफुट पर ला दिया। पीएम मोदी ने रविवार को केरल में रैली के दौरान बताया था कि केरल के 16 लोगों समेत 29 भारतीयों को लीबिया से निकाल लिया गया है और जल्द ही भारत आ जाएंगे। गुरुवार को ये लोग अपने घरों को पहुंच गए।
Mr.Chandy – We evacuated thousands of Indians from Kerala from Iraq, Libya and Yemen. Who paid for them ?
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 12, 2016
Mr.Chandy – You said ‘Kerala paid for 29 Indians evacuated from Libya.’
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 12, 2016
सुषमा ने ओमन चांडी पर हमला बोलते हुए लिखा, ” श्रीमान चांडी- हमने हजारों भारतीयों को इराक, लीबिया और यमन से निकाला। हमें किसने पैसा दिया?” दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,”आपने कहा कि केरल ने 29 भारतीयों को लीबिया से निकाले जाने का भुगतान किया।” तीसरे ट्वीट में सुषमा स्वराज ने लिखा, ”किसने भुगतान किया कि बहस आपने शुरू की। मैंने नहीं। हमने हमेशा ऐसा किया क्योंकि हमारे नागरिकों के प्रति यह हमारा कर्तव्य है।”
Mr.Chandy – You started this debate – as to Who paid ? Not me. We always did this because this is our pious duty towards our citizens.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 12, 2016
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने कहा था कि भारतीयों को देश वापस लाने का खर्चा उनकी सरकार ने उठाया। उन्होंने कहा था कि केरल सरकार ने भारतीयों के यात्रा का खर्च उठाया। बता दें कि पीएम मोदी के केरल की तुलना सोमालिया से किए जाने के बाद से भाजपा बैकफुट पर थी। इस बयान पर ओमन चांडी ने मोदी से माफी मांगने को भी कहा था।
Read Also: केरल की सोमालिया से तुलना: मोदी पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स, टि्वटर ट्रेंड में छाया #PoMoneModi