भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक मामले में दिल्ली के पासपोर्ट दफ्तर को कड़ी फटकार लगायी है। दरअसल एक महिला ने ट्वीट कर पासपोर्ट ऑफिस से पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी मांगी थी, लेकिन महिला के सवाल पर पासपोर्ट ऑफिस ने ‘यथास्थिति कायम’ लिखकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट ऑफिस के जवाब पर फटकार लगायी। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर लिखा कि ‘यथास्थिति कोई जवाब नहीं है। हमें इस यथास्थिति को खत्म करना है और तुरंत इस मामले में जरुरी कारवाई करें।’
बता दें कि मामला दिल्ली के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय का है, जहां वेंकुवर में रहने वाली एक महिला ने ट्वीट कर कहा उन्होंने बीते फरवरी में वीजा के लिए अप्लाई किया था, लेकिन अब जुलाई आ चुका है। कृप्या पीसीसी (पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट) को जल्द से जल्द क्लीयर करें। दरअसल महिला को अपनी बेटी को भारत से कनाडा लाना है, जिसके वीजा की अवधि जल्द ही समाप्त होने वाली है। इस ट्वीट के जवाब में ही पासपोर्ट ऑफिस ने यथास्थिति का जवाब दिया था। इससे पहले भी महिला ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी मांगी थी, जिस पर पासपोर्ट ऑफिस ने अपने जवाब में बताया था कि प्रक्रिया जारी है। अब पासपोर्ट ऑफिस ने फिर से यथास्थिति की बात कही है। गौरतलब है कि सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं और लोगों की पासपोर्ट या वीजा संबंधी समस्याओं को सोशल मीडिया के माध्यम से ही सुलझाने के लिए जानी जाती हैं।
हालांकि बीते दिनों लखनऊ में पासपोर्ट विवाद की एक घटना में सुषमा स्वराज ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं थी। दरअसल एक दंपत्ति को लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारी ने विवादित बातें बोल दी थी, जिसके बाद अधिकारी का तबादला कर दिया गया था। अधिकारी का तबादला किए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने सुषमा स्वराज को निशाने पर ले लिया था।
