लोकसभा में भावुक अंदाज़ में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अपनी सफाई पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनपर पर बड़ा हमला बोला है। सोनिया ने सुषमा की सफाई को खारिज करते हुए उन्हें एक एक्सपर्ट ड्रामेबाज बताया। सोनिया ने मीडिया से वार्तालाप करते हुए वित्तमंत्री सुषमा स्वराज को एक अच्छा अनुभवी नाटकबाज करार दिया।

गौरतलब है कि बीते दिन जारी संसदीय बैटक में सुषमा ने लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की गैरमौजूदगी में कहा था कि उन्होंने ट्रैवल्स डॉक्यमेंट को लेकर ललित मोदी की कोई मदद नहीं की बल्कि एक ह्यूमेनिटी को ध्यान में रखते हुए की है। जैसे की उनकी ललित मोदी की पत्नी को कैंसर है, जिसके लिए ललित मोदी की सुषमा स्वराज ने सहायता की थी।

बैठक के दौरान मां सोनिया के साथ ही राहुल गांधी ने भी सुषमा पर नया आरोप लगाया है। जब पत्रकारों ने राहुल से सवाल पूछा कि सुषमा की जगह अगर सोनिया होतीं तो क्या करतीं, इस पर राहुल ने कहा, ”वह ऐसा नहीं करतीं। राहुल ने आगे कहा, ”सुषमा ने ये काम छुपकर किया है। सुषमा देश को ये भी बताएं कि उनके पति और बेटी को कितना पैसा मिला है’।

ललित मोदी विवाद: सुषमा स्वराज की 3 अलग बयानों का सच जानने के लिए पी चिदंबरम ने उठाए सवाल..

याद रहे कि कल सुषमा ने कहा था कि उन्होंने मानवीय आधार पर मदद की थी और उनकी जगह सोनिया गांधी भी होतीं तो यही करतीं। सुषमा ने कल क्या कहा था? विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कल संसद में कहा था, यदि एक कैंसर से पीड़ित महिला की मदद करना अपराध है तो मैं देश के समक्ष अपना गुनाह कुबूल करती हूं और इसके लिए सदन मुझे जो सजा देना चाहे, मैं भुगतने के लिए तैयार हूं।

सोनिया द्वारा कहे गए व्यंग पर सुषमा स्वराज ने जवाब तलब करते हुए कहा कि अगर सोनिया गांधी मेरी जगह होतीं तो क्या वे ऐसी कैंसर पीड़ित महिला को मरने के लिए छोड़ देतीं। यह बड़ा मानवीय संवेदना का मामला है, यह ललित मोदी की मदद करने का मामला नहीं है।

सुषमा स्वराज का सवाल: कैंसर पीड़ित ललित मोदी की पत्नी को मरने के लिए क्या छोड़ देतीं सोनिया गांधी?

सुषमा पर न सिर्फ सोनिया ने जुबानी वार किया बल्कि राहुल गांधी ने वित्तमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब भी चोरी होती है चोर छुपकर आते हैं। सुषमा जी ने जो किया है छुपकर किया है। मंत्रालय में किसी को पता नहीं था उन्होंने क्या किया है। ललित मोदी ने उनके परिवार को कितना पैसा दिया है, वो क्यों नहीं बता देती।

इसी मुद्दे को लेकर मॉनसून सत्र के 13 दिन बर्बाद हो चुके हैं, लिहाजा संसद में गतिरोध लगातार बरकरार है। जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में लगता है कि सत्र के बचे हुए दिनों में काम होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

गौरतलब है कि लोकसभा से 25 सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन जारी है। संसद परिसर में आज भी कांग्रेस सांसद धरना दे रहे हैं। हालांकि कांग्रेस ने व्हिप जारी करके राज्यसभा के सांसदों को सदन में रहने को कहा है। कांग्रेस को आशंका है कि विपक्ष की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर सरकार राज्यसभा में वैसे बिल पास करा सकती है जो विपक्ष के रहते पास कराना मुमकिन नहीं है।

लोकसभा में सुषमा के बयान के बाद विपक्ष के खेमे में इस बात की आशंका बढ़ गई है। बीजेपी ने भी व्हिप जारी करके अपने सांसदों को राज्यसभा में मौजूद रहने को कहा है। कल राज्यसभा में बीजेपी औऱ एनडीए सांसद राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मिले थे और उनसे उन कांग्रेस सांसदों पर कार्रवाई की मांग की थी जो सदन नहीं चलने दे रहे हैं।