विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने हाल ही में सऊदी अरब में फंसे एक परिवार की मदद की। उन्‍होंने टि्वटर के जरिए मदद मांगे जाने के बाद कार्रवाई करते हुए एक भारतीय प्रोफेसर को सऊदी अरब में रिहा कराया। स्‍वराज से 10वीं कक्षा की छात्रा ने पिता की रिहाई के लिए मदद मांगी थी। रविवार को फादर्स डे पर लड़की के पिता को रिहा कर दिया गया। रुकमिणी सरकार ने 18 जून को ट्वीट कर स्‍वराज से मदद मांगी। उसने लिखा, ”मैं नाबालिग हूं। कृपया हमारी मदद करो। कृपया मैडम।”

इससे पहले रुकमिणी के परिवार की एक दोस्‍त ने फेसबुक पर मामले के बारे में लिखा। इसमें बताया गया कि रुकमिणी के पिता शंकरकुमार सिंह झा को एक एक्‍सीडेंट के बाद पुलिस ने पकड़ लिया। इस एक्‍सीडेंट में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी। शंकरकुमार सिंह हेल यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर हैं। वे अपनी बेटी रुकमिणी के साथ छुट्टियों में सऊदी अरब गए थे। इस पोस्‍ट में लिखा गया कि अगर किसी व्‍यक्ति की दूतावास में जानकारी है तो वे मदद करें।

टि्वटर यूजर ने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से कहा- मेरा फ्रीज ठीक करा दो, मिला गजब का जवाब

लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने सवाल पूछने के बजाय की सुषमा स्‍वराज की तारीफ, स्‍पीकर हुईं हैरान

इस पोस्‍ट के बाद रुकमिणी ने टि्वटर का सहारा लिया। इसमें उसने लिखा, ”सुषमा स्‍वराज मैडम कानूनी मामलों में कोई जिम्‍मेदारी नहीं ले रहा है। और यदि रविवार तक दूतावास का पत्र नहीं दिया गया तो पापा को कस्‍टडी में ही रहना पड़ेगा।”

कई अन्‍य लोगों ने भी इस बारे में ट्वीट किया। इसके बाद स्‍वराज ने जवाब दिया और कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्‍होंने लिखा, ”रुकमिणी- चिंता मत करो मेरे बच्‍चे। जेल से आपके पापा को बचाने के लिए सऊदी अरब स्थित दूतावास कोई कमी नहीं रहने देगा।”

सुषमा ने इराक में भारतीय बंधकों की हत्या की खबर को किया खारिज, बोलीं- वे 39 भारतीय बंधक अभी जिंदा हैं

रविवार को रुकमिणी ने ट्वीट कर बताया कि उसके पापा को रिहा कर दिया गया है। उसने लिखा, ”मेरे पिता अब मेरे साथ हैं और अब उन्‍हें रिहा कर दिया गया है।” एक अन्‍य ट्वीट में उसने लिखा, ”यह जबरदस्‍त मौका था। सुषमा स्‍वराज और सभी को विशेष धन्‍यवाद।”

ईरानी प्रेसिडेंट से मुलाकात के दौरान ऐसे लिबास में नजर आईं सुषमा स्‍वराज, सोशल मीडिया के निशाने पर

इसके जवाब में सुषमा स्‍वराज ने लिखा, ”रुकमिणी-मुझे खुशी है कि आपके पापा फादर्स डे पर आपके साथ हैं। सऊदी अरब दूतावास आपकी और सभी भारतीयों की मदद करने के लिए है।” गौरतलब है कि स्‍वराज पहले भी कई लोगों की मदद कर चुकी हैं। इनमें शूटर और ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अभिनव बिंद्रा भी शामिल हैं।

सुषमा स्‍वराज दुनिया की सबसे ज्‍यादा फॉलो की जाने वाली महिला नेता, Twitter पर भारत का दबदबा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (PTI Photo)