Sushma Swaraj Death News: सीनियर बीजेपी नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नहीं रहीं। 67 साल की सुषमा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार रात ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। सुषमा को अपने जंतर-मंतर रोड स्थित आवास पर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद वह बेहोश हो गईं। उन्हें रात 9 बजकर 35 मिनट पर अस्पताल लाया गया।

एम्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक, डॉक्टरों की एक टीम ने 70-80 मिनट तक उन्हें सीपीआर (कार्डियोपल्मोरी रससटेशन) देती रही। बता दें कि इस प्रक्रिया में दिल के दौरा पड़ने पर मरीज के सीने को लगातार दबाया जाता है और कृत्रिम सांस दी जाती है। इसका मकसद खून और ऑक्सीजन का प्रवाह बनाए रखना होता है। हालांकि, डॉक्टरों की यह कोशिश रंग नहीं लाई और रात 10 बजकर 50 मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सुषमा के निधन का समाचार मिलते ही विभिन्न पार्टियों के नेता अस्पताल पहुंचे। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद जैसे दिग्गज नेता अस्पताल में मौजूद थे।

बता दें कि सुषमा की 2016 में एम्स में किडनी सर्जरी हुई थी। यह सर्जरी करीब 6 घंटे चली थी। वह अपने पीछे पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी को छोड़ गई हैं। निधन से कुछ घंटे पहले भी पार्टी और इसकी विचारधारा के प्रति स्वराज का लगाव दिखा और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘अपने जीवनकाल में मैं इस दिन को देखने का इंतजार कर रही थी।’’ इस ट्वीट के कुछ घंटे बाद ही उनका निधन हो गया।

इस बार वह मोदी सरकार का हिस्सा नहीं थीं और विदेश मंत्री के रूप में एस जयशंकर को उनकी जगह मिली। उन तक आसानी से पहुंचा जा सकता था। उनकी छवि एक ऐसे विदेश मंत्री के रूप में बन गई थी जो सोशल मीडिया के जरिए सूचना मिलते ही विदेश में फंसे किसी भारतीय की मदद के लिए तुरंत सक्रिय हो जाती थीं।