अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के लिए उच्चतम न्यायालय से स्वीकृति मिलने के बाद सीबीआई का एक दल आगे की तफ्तीश के लिए मुंबई जाएगा। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को राजपूत की मृत्यु के सिलसिले में पटना में उनके पिता द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और छह अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को मुंबई स्थानांतरित करने की रिया की याचिका पर फैसला सुनाया। न्यायालय ने मामले में सीबीआई जांच को ‘मंजूरी देते’ हुये कहा कि इस मामले में दर्ज किसी भी अन्य प्रकरण की जांच भी यही एजेंसी करेगी।
इस मुद्दे पर बहस के दौरान अभिनेत्री कुनिका सदानंनद और टीवी एंकर के बीच तीखी बहस हुई। एंकर ने इस दौरान उनसे कहा कि आपको इतना दर्द क्यों हो रहा है। दरअसल, एंकर ने कहा कि संजय गुप्ता से लेकर संजय राउत तक इस मामले को लेकर राजनीति कर रहे हैं। इस पर अभिनेत्री ने कहा कि आपने संबित पात्रा का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि संबित पात्रा जी से मैं ये पूछना चाहती हूं कि अगर उन्हें संजय राउत की टिप्पणी पर आपत्ति थी तो आज उन्होंने जो ट्वीट किया है इसमें साफ-साफ राजनीति दिख रही है।
#आर_पार
सुशांत केस में अभिनेत्री कुनिका सदानंनद को क्यों इसमें TRP ऐजेन्डा और राजनीति दिखती है- देखें आर पार की बड़ी बहस#SushantSinghRajputCase #SushantSinghRajpoot #CBIEnquiryForSSR @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/TmvuHDNPEf— News18 India (@News18India) August 19, 2020
उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी पार्टी की तरफ नहीं हूं। मैं बतौर एक कार्यकर्ता, वकील और अभिनेत्री के तौर पर बात कर रही हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि अब टीआरपी एजेंडा और राजनीतिकरण इस मुद्दे का बंद हो जाएगा। हम सिर्फ सुशांत के न्याय के लिए ही बात करेंगे। इसपर एंकर ने भड़कते हुए पूछा, कुनिका आपने क्या बोला टीआरपी? 74 साल के पिता ने एफआईआर टीआरपी के लिए कराया है।
एक न्यूज चैनल पिता की आवाज बन रहा तो आप कह रही हैं कि ये सब टीआरपी के लिए कर रहा है। इस पर अभिनेत्री ने कहा हां ऐसा ही है आपके चैनल स्टिंग कर रहे हैं ले जाइए उसको सबूत के तौर पर दिखाइए। इस पर एंकर ने कहा हां जरूर दिखाएंगे आपको इतना दर्द क्यों हो रहा है।