हरियाणा-पंजाब की खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर बड़ी तादाद में किसान जमा हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। सुप्रीम कोर्ट आज इस मामले पर सुनवाई करने वाला है। कोर्ट की ओर से बनाई गई हाई लेवल कमेटी आज जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात भी करेगी, आज दोपहर 3 बजे तक यह मुलाकात हो सकती है। आज किसान शंभू बॉर्डर पर गुरूपर्व भी मनाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 40 दिनों से किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। डल्लेवाल की उम्र 70 साल है और वह कैंसर के मरीज हैं। लगातार बिगड़ती सेहत के बावजूद इस बुजुर्ग किसान नेता ने किसी भी तरह की मेडिकल सुविधा लेने से इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया था कि वह किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सुविधा मुहैया कराए। आज सुप्रीम कोर्ट पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस पुलिस महानिदेशक के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई करेगा।
तमिलनाडु असेंबली में राष्ट्रगान के अपमान से नाराज हुए राज्यपाल, बिना अभिभाषण सदन से वॉकआउट
सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल को अस्पताल न ले जाने पर पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना की थी। अदालत ने यह भी कहा था कि किसान नेता को अस्पताल जाने से रोकने वाले आंदोलनकारी आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में दोषी हो सकते हैं। पंजाब सरकार ने कहा कि उन्हें आंदोलनकारी किसानों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा, जिससे डल्लेवाल को अस्पताल ले जाना संभव नहीं हो सका।
हरियाणा-पंजाब की खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर किसान नेता डल्लेवाल एक महीने से ज़्यादा से अनशन पर बैठे हैं। नका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है, लेकिन वह अपने आंदोलन को जारी रखने पर अड़े हुए हैं। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को स्वीकार करे। सुप्रीम कोर्ट की गुरुवार की सुनवाई इस मुद्दे का भविष्य तय करने में अहम साबित हो सकती है।