कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी कर चर्चा में आए मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। विजय शाह एमपी हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। विजय शाह गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर अर्जेंट सुनवाई चाहते थे। सुप्रीम कोर्ट उनके मामले पर कल सुनवाई करेगा।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने कुंवर विजय शाह को फटकार लगाते हुए कहा कि जब देश ऐसी स्थिति से गुजर रहा हो तो संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को जिम्मेदार होना चाहिए। उसे पता होना चाहिए कि वह क्या कह रहा है।
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, CJI बी.आर. गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच के समक्ष मामले को तत्काल लिस्ट करने का अनुरोध किया गया। CJI ने विजय शाह के वकील से कहा, “आप किस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। आप सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री हैं।”
आपको बता दें कि इंडियन आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में राज्य के काबीना मंत्री विजय शाह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बवाल होते ही मांगी माफी
विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए बयान पर बवाल मचते ही माफी भी मांगी है। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा, “मैं विजय शाह, हाल ही में मेरे दिए गए बयान से, जो हर समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, उसके लिए मैं दिल से न केवल शर्मिंदा हूं, दुखी हूं, बल्कि माफ़ी चाहता हूं।”
उन्होंने आगे लिखा, “हमारे देश की बहन सोफिया कुरैशी जी ने राष्ट्र धर्म निभाते हुए जाति और समाज से ऊपर उठकर, उन्होंने काम किया है। हाल के भाषण में मेरी इच्छा और मंशा यही थी कि मैं उनकी बात को अच्छे से समाज के बीच में रखूं, लेकिन दुखी और विचलित मन से कुछ शब्द गलत निकल गए, जिसके कारण आज मैं खुद शर्मिंदा हूं और पूरे समाज से और समुदाय से माफी मांगता हूं। बहन सोफिया और देश की सम्माननीय सेना का हमेशा सम्मान करता हूं, और आज हाथ जोड़ कर सबसे मैं दिल से माफी चाहता हूं।”