Supreme Court Judges: सुप्रीम कोर्ट मे अब जजों की संख्या बढ़कर 34 होने वाली है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने दो जजों राजेश बिंदल और अरविंद कुमार की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीश नियक्त किए गए थे।
जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरविंद कुमार की शपथ के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो जाएगी, जो सुप्रीम कोर्ट के लिए स्वीकृत अधिकतम संख्या है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने पिछले महीने इन दोनों नाम की सिफारिश की थी।
दो नए जजों की नियुक्ति की जानकारी देते हुए भारत के कानून मंत्री किरन रिजीजू ने ट्वीट किया, “भारत के संविधान के प्रावधानों के तहत भारत की माननीय राष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट किया है।”
इस साल सुप्रीम कोर्ट के कई जज रिटायर भी होंगे, जिसके बाद जून के आखिरी तक सुप्रीम कोर्ट में जजों की रिक्तियां 5 तक पहुंच जाएगी।