Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान द्वारा दायर अलग-अलग याचिकाओं पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। इन याचिकाओं में कथित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में उनकी दोषसिद्धि को निलंबित करने का अनुरोध किया गया है।

उनकी याचिकाओं पर नोटिस जारी करते हुए सीजेआई बी आर गवई और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा तथा जस्चिस के विनोद चंद्रन की पीठ ने याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश हुए वकील निजाम पाशा से पूछा कि अदालत दोषसिद्धि पर रोक कैसे लगा सकती है।

सीजेआई ने कहा कि दोषसिद्धि पर रोक दुर्लभ मामलों में ही लगाई जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आमतौर पर सजा को निलंबित किया जाता है। आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने कथित फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में उनकी दोषसिद्धि को निलंबित करने से इनकार करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के खिलाफ सोशल मीडिया से हटाएं अपमानजनक पोस्ट, दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया आदेश

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 18 अक्टूबर, 2023 को रामपुर अधीनस्थ अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को तो निलंबित कर दिया था, लेकिन उसने दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। इसके कारण जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 8(3) के तहत उनकी अयोग्यता प्रभावी बनी हुई है।

याचिका में तर्क दिया गया है कि हाई कोर्ट के इस इनकार का उनके राजनीतिक करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा पर दूरगामी और अपरिवर्तनीय परिणाम होगा। याचिका में हाई कोर्ट के तर्क को “गलत और अस्थिर” बताते हुए कहा गया है कि जालसाजी का कोई सबूत नहीं था।

यह भी पढ़ें- ‘उपद्रवियों को कुचल देंगे’, जगह-जगह सांप्रदायिक तनाव के बीच CM योगी के निर्देश

(भाषा)