राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह द्वारा राफेल मामले में दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने संजय सिंह के राफेल मामले और सीबीआई पर दिए गए एक बयान पर आपत्ति जतायी और इसे न्यायपालिका के खिलाफ बहुत ही अपमानजनक बयान करार दिया। जस्टिस गोगोई ने कहा कि हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। जस्टिस गोगोई ने संजय सिंह के वकील संजय हेगड़े से कहा कि आपके क्लाइंट द्वारा इस संस्थान के खिलाफ दिए गए कुछ बयान हमारे पास हैं, जो कि बहुत ही अपमानजनक हैं। हम आपकी नहीं सुनेंगे, अपने क्लाइंट को बुलाइए।
राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच सुनवाई कर रही है। इस बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एसके कौल और जस्टिस केएम जोसेफ भी शामिल हैं। बेंच ने वकील संजय हेगड़े से कहा कि वह उनके क्लाइंट और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा बयानों पर उनका पक्ष जानने के बाद संजय सिंह के खिलाफ कुछ आदेश पारित करेगी। खबर के अनुसार, जब सुप्रीम कोर्ट की बेंच राफेल मामले पर सुनवाई के लिए बैठी, तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि संजय सिंह द्वारा दाखिल की गई पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के लिए उनकी तरफ से कौन मौजूद है? इस पर वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े खड़े हो गए। इस पर बेंच ने वकील संजय हेगड़े को संजय सिंह के बयान के बारे में बताया। इस पर संजय हेगड़े ने अनभिज्ञता जाहिर की।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हेगड़े से कहा कि वह पहले अपने क्लाइंट से बात करें और फिर कोर्ट आएं। बता दें कि संजय सिंह भी उन याचिकाकर्ताओं में शामिल थे, जिनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।