Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Case Verdict: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता उमा भारती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्पक्ष और दिव्य निर्णय करार दिया। इसके साथ ही उन्होंने इसका श्रेय सीनियर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिया।
‘आडवाणी की बदौलत ही हम यहां पहुंचे’: दिव्य और निष्पक्ष फैसले का सभी समुदायों के लोगों ने स्वीकार किया है। इससे इस राष्ट्र की महानता समझ में आई है कि इस राष्ट्र की एक महानता है और सभी धर्मों के लोग इसी प्रकार की महानता और सहिष्णुता है। मैं तो आडवाणी जी के घर में मत्था टेकने आई हूं, आडवाणी जी ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने छद्म धर्मनिरपेक्षता को चुनौती दी थी। उन्हीं की बदौलत आज हम यहां तक पहुंचे हैं।
Hindi News Today, 08 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
‘दोबारा सरकार में बैठने का मूल कारण आडवाणी’: मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकीं उमा भारती ने कहा, ‘आडवाणी ने जिस प्रकार से संसद के अंदर इस पूरे पक्ष को पूरे तर्क के साथ पेश किया था। इसके बाद पहली बार राजनीतिक मंच पर राष्ट्रवाद बनाम छद्म धर्मनिरपेक्षता की बहस हुई थी। आज का दिन बहुत बड़ा है। प्रधानमंत्री जी करतारपुर कॉरिडोर के लिए गए हैं। आज हम यहां तक पहुंचे हैं, दोबारा सरकार में बैठे हैं। उसके कई कारण हैं लेकिन मूल कारण आडवाणी जी है।’
उमा-आडवाणी पर चल रहा केसः गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में हुए बाबरी विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती, विनय कटियार, मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेता कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं।

