महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उन चुनावों को लेकर बीजेपी और महा विकास अघाड़ी ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस बीच वहां की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, असल में उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की है। उस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
असल में कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया था कि वो अकेले ही महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। तब पार्टी नेताओं का साफ कहना था कि इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर के लिए बना है, विधानसभा के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाएंगे। लेकिन अब उस बयान के बाद उद्धव ठाकरे दिल्ली पहुंच गए हैं, उनके साथ संजय राउत भी मौजूद रहे हैं।
क्या बात हुई साफ नहीं, लेकिन क्योंकि आम आदमी पार्टी की तरफ से संजय सिंह और राघव चड्ढा भी मौजूद रहे, ऐसे में कहा जा रहा है कि चुनाव को लेकर ही कुछ मंथन हुआ है। ऐसी भी अटकलें चल पड़ी हैं कि आम आदमी पार्टी महा विकास अघाड़ी में शमिल हो सकती है। इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी को हराने के लिए आप यह कदम उठा सकती है। समझने वाली बात यह है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था। तब उस फैसले का भी विरोध हुआ, लेकिन फिर भी बड़ी रणनीति के तहत साथ आया गया।
बांग्लादेश की जेल से भागे कई आतंकवादी
इस बीच अब महाराष्ट्र को लेकर भी कोई डील बन सकती है। अगर ऐसा होता है तो दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। वैसे उद्धव-सुनीता की मुलाकात की कई तस्वीरें सामने आई हैं। खुद आम आदमी पार्टी ने उन तस्वीरों को शेयर कर एक पोस्ट लिखी है। बताया गया है कि उद्धव ने केजरीवाल के माता-पिता से भी मुलाकात की है।
अब समझने वाली बात यह है कि महा विकास अघाड़ी में अभी प्रमुख रूप से तीन पार्टियां हैं- कांग्रेस, पवार गुट और उद्धव गुट। दूसरी तरफ महायुति में बीजेपी और शिंदे गुट शामिल है, इस समय अजित पवार भी सरकार में शामिल चल रहा है।