Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल भेजे जाने से पहले उनसे सुनीता केजरीवाल ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल ने एक सवाल पूछा है। उन्होंने कहा कि जब कोर्ट ने उनको दोषी नहीं माना है तो सीएम को जेल में क्यो डाला गया?

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनसे मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने उनसे कहा कि ईडी ने 11 दिन उनसे पूछताछ की। प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पूरी हो गई। इसके बाद सुनीता केजरीवाल ने कहा कि आज कोर्ट ने भी उन्हें दोषी नहीं माना है। फिर उनको जेल में क्यो डाला गया? उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों का एक ही मकसद है। ये लोग चुनाव में उनको जेल में डालना चाहते हैं। अब देश की जनता तानाशाही का जवाब देगी।

केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा

बता दें कि ईडी की टीम ने आज सीएम केजरीवाल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया किया। इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च को कोर्ट में पेश किया था। यहां उनकी रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ा दी थी। आज जब उनकी रिमांड खत्म हो रही थी तो कोर्ट ने उनको 15 अप्रैल तक लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली शराब नीति मामले में बंद आप सासंद संजय सिंह को पिछले दिनों 2 नंबर जेल से 5 नंबर जेल में शिफ्ट किया गया है। वहीं, मनीष सिसोदिया को एक नंबर जेल में रखा गया है। वहीं, बीआरएस नेता के कविता को 6 नंबर जेल में रखा गया है। सत्येंद्र जैन पहले से ही 7 नंबर जेल में हैं। ईडी और सीबीआई से संबंधित कैदियों को इस सेल में रखा जाता है।

सीएम ने मांगी तीन किताबें

सीएम केजरीवाल को जेल भेजे जाने के मामले पर बात करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तीन किताबें ले जाने के लिए कहा है। जो किताबें उन्होंने मांगी है उनमें रामायण, महाभारत और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखित हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड पुस्तक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एक शिक्षित सीएम हैं और वह जेल में अपना समय युटिलाइज करना है और इसलिए उन्होंने किताबें मांगी हैं।