दिल्ली के ग्रैटर कैलाश इलाके में स्थित समरफील्ड स्कूल को धमकी भरा मेल मिला है। मेल में स्कूल को धमकी दी गई है कि स्कूल में बम रखा हुआ है।

स्कूल प्रशासन की माने तो यह मेल रात 12.30 बजे ही भेजा गया थ। लेकिन रात में ऑफिस बंद होने की वजह से इस बात की जानकारी किसी को नहीं हुई। शुक्रवार सुबह जब स्कूल खुला तो इस की जानकारी सामने आई। मेल में लिखा हुआ था कि स्कूल में बम रख दिया गया है। स्कूल प्रशासन ने मेल की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी। स्कूल में बम होने की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और स्कूल को खाली कराके जांच करनी शुरू कर दी।

पुलिस की मानें तो स्कूल में बम रखने की खबर अफवाह लग रही है लेकिन मामले की जांच की जा रही है। पुलिस मेल भेजने वाले तक पहुंचने की तैयारी में है। इस मामले पर समरफील्ड स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल का कहना है, ‘हमें देर रात एक ईमेल मिला, जिसे आज सुबह चेक किया गया। एसओपी के अनुसार, हमने ईमेल प्राप्त होने के 10 मिनट के भीतर छात्रों को निकाल लिया। हमने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया।’

रात में मिली थी धमकी

इस मामले पर समरफील्ड स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी अग्रवाल का कहना है, ‘हमें देर रात एक ईमेल मिला, जिसे आज सुबह चेक किया गया। एसओपी के अनुसार, हमने ईमेल प्राप्त होने के 10 मिनट के भीतर छात्रों को निकाल लिया। हमने पुलिस और जिला प्रशासन को सूचित किया।’ इसके साथ ही प्रिंसिपल ने कहा कि जब यह जानकारी मिली उस दौरान कोई छात्र स्कूल में नहीं था। बस कुछ अभिवावक मौजूद थे। हालांकि उनके बीच घबराहट नहीं थी। पुलिस ने हमारा पूरा सहयोग किया। जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस पहुंचते बम निरोधक दस्ता ने जांच शुरू कर दी। लेकिन अभी तक कुछ मिला नहीं है।

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई हो। बीते महीनों में कई बार स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जो पूरी तरह से अफवाह थी। पुलिस ने मामले में पूरी सतर्कता भी दिखाई।